Saba Azad की ये बात सुनकर कहीं Hrithik Roshan को लग न जाए मिर्ची, एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग बॉन्डिंग पर किया खुलासा
सबा आजाद और ऋतिक रोशन ने साल 2022 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। सबा कई मौकों पर वॉर 2 एक्टर की फैमिली के साथ नजर आईं। हालांकि अब हाल ही में सबा आजाद ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड इमाद शाह की तारीफों में कुछ ऐसी बात बोली हैं जिसे सुनकर ऋतिक रोशन को थोड़ी जलन हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते में आने के बाद से सबा आजाद अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कृष 4 एक्टर के साथ उनका रिश्ता 2022 में ऑफिशियल हुआ था। सबा आजाद अपने अधिकतर फेस्टिवल ऋतिक रोशन की फैमिली संग ही मनाती हैं, जिनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं।
अब हाल ही सिंगर और 'सॉन्गस ऑफ पैराडाइज एक्ट्रेस सबा आजाद हाल ही में एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई हैं, लेकिन इस बार करंट नहीं, बल्कि एक्स। हाल ही में सबा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इमाद शाह की इतनी तारीफों के पुल बांधे, जिसे सुनकर ऋतिक को थोड़ा बुरा जरूर लग सकता है।
सबा-इमाद ने रिश्ते के उतार-चढ़ाव पर की बात
सबा आजाद और इमाद ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से खास बातचीत में बताया कि उन दोनों का रिश्ता किसी कड़वाहट पर नहीं खत्म हुआ था। इमाद ने कहा, "जब हम अलग हुए थे, तो कई लोगों ने ये समझाया था कि कुछ समय के लिए हमें नहीं मिलना चाहिए, लेकिन ये एंड से ज्यादा विकास जैसा लगा। जब हमारा रिश्ता खत्म हुआ तो हमें ज्यादा दुख नहीं हुआ था"।
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दिया फ्लैट, हर महीने देंगी इतना किराया
इमाद के साथ-साथ सबा ने ये भी बताया कि प्यार कभी खत्म नहीं होता। उन्होंने कहा, "अगर कोई आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं कर रहा है, तो आप उसे प्यार करना कैसे छोड़ सकते हैं? हां वह रिश्ता कोई अन्य रूप ले लेता है, जहां आप एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं"।
मैं इमाद को कभी लाइफ से नहीं जाने दूंगी-सबा आजाद
सबा आजाद ने आगे कहा, "हम हमेशा ऐसे रहे हैं कि भाड़ में जाए सबकुछ, हम हमेशा परिवार की तरह रहेंगे। कोई चांस ही नहीं है कि मैं इमाद को अपनी लाइफ से जाने दूंगी। हम बहुत क्लियर हैं कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और एक साथ दोस्त बनकर बूढ़े होंगे"।
इमाद और सबा आजाद ने ये भी बताया कि कमिटमेंट के बिना उनका एक-दूसरे से रिश्ता बहुत स्ट्रांग हो गया है। उन्होंने कहा, "हम अक्सर ये मजाक में कहते हैं कि हमारा रिश्ता खत्म होने के बाद और भी मजबूत हो गया है। अब हम एक-दूसरे पर प्रेशर नहीं करते, जज नहीं करते और बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच में किसी भी तरह की झिझक नहीं है। आपको बता दें कि इमाद शाह और सबा आजाद का ब्रेकअप साल 2020 में हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।