Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krrish 4 की रिलीज को लेकर आ गया अपडेट, राकेश रोशन ने बताया कब शुरू होगी शूटिंग?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म कृष 4 को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान लेकर आएगा। राकेश रोशन ने फिल्म का बजट फिक्स करने के बाद ये बता दिया कि फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी और कृष 4 को वह कब रिलीज करेंगे।

    Hero Image
    कृष 4 की रिलीज डेट का हुआ खुलासा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष-4' को लेकर काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आ रही थीं। खुद इस फ्रेंचाइजी को डायरेक्टर करने वाले निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से उन्हें मूवी की शूटिंग शुरू करने में दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यशराज के हाथ थामते ही राकेश रोशन की बजट की पूरी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई। खास बात ये है कि इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी को राकेश रोशन नहीं, बल्कि खुद ऋतिक डायरेक्ट करेंगे। पिछले काफी समय से सवाल उठ रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग कब रिलीज होगी और कब तक मूवी थिएटर में दस्तक देगी। अब हाल ही में राकेश रोशन ने इन सभी सवालों का जवाब दे दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूमने वाले हैं।

    कृष 4 की शूटिंग की तैयारियां हुईं शुरू

    राकेश रोशन ने हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से कृष 4 की प्रोग्रेस को लेकर कई बातें की। उन्होंने कहा,

    यह भी पढ़ें- 6 महीने में बना था Krrish का वैक्स माक्स, पिघलने से बचाने के लिए राकेश रोशन ने किया था ये जुगाड़

    "अब फिल्म की स्क्रिप्ट में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मुख्य रूप से प्रेशर बजट का था, जिसका अब हमें एक आइडिया लग गया है कि मूवी पर टोटल कितने तक का खर्चा होगा। हम फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं"। पूरी जोरों-शोरो से मूवी पर काम शुरू हो गया है। हम अगले साल के मिड तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क ज्यादा समय लेगा। फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले हमें पूरी तरह से तैयार होना पड़ेगा"।

    कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी कृष 4?

    राकेश रोशन ने सुपरहीरो फिल्म 'कृष-4' की रिलीज पर भी अपडेट शेयर कर दिया है। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म वह साल 2027 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म एक या दो नहीं, बल्कि तीन हीरोइंस होने वाली हैं। रेखा जहां एक बार फिर से कृष्णा मेहरा (Hrithik Roshan) की दादी और परदादी के किरदार में दिखाई देंगी, तो वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रीति जिंटा भी होंगी।

    इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा भी हिंदी फिल्मों में शानदार वापसी कर सकती हैं। ऋतिक के लिए कृष 4 काफी मुश्किल टास्क होने वाला है, क्योंकि वह न सिर्फ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, बल्कि इसमें उनके ट्रिपल किरदार भी होंगे।

    यह भी पढ़ें- 'मैं नया कृष हूं...' ऋतिक रोशन की Krrish 4 में एंट्री लेंगे Jackson Wang? के-पॉप सेंसेशन ने बताई अंदर की बात