Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दिया फ्लैट, हर महीने देंगी इतना किराया
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद उनकी किराएदार बन गई हैं। एक्टर ने अपनी सी-फेसिंग अपार्टमेंट सबा को हर महीने 75 हजार रुपये किराए पर दिया है। ऋतिक रोशन ने अक्टूबर 2020 में मन्नत बिल्डिंग में 2 सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदे थे। जिनकी कीमत तब 97.5 करोड़ रुपए थी।
-1756284768695.webp)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पिछले तीन सालों से एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। अब एक्टर ने कथित तौर पर एक्टर ने मुंबई में अपना सी-फेसिंग जुहू अपार्टमेंट सबा आज़ाद को किराए पर दे दिया है। जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर मन्नत अपार्टमेंट्स (वर्तमान) में स्थित यह आलीशान घर तीन मंज़िल पर 12,000 वर्ग फुट में फैला है। साल 2020 में इसे 97.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
कितना किराया देंगी सबा?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा को एक साल के लिए 75,000 रुपये प्रति माह पर घर किराए पर दिया है यानी कुल 9 लाख रुपये। साल 2020 में, कोई मिल गया एक्टर ने इमारत में तीन मंजिलें 18वीं मंजिल के साथ-साथ 19वीं और 20वीं मंजिल पर एक डुप्लेक्स खरीदा था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 20 साल पहले Hrithik Roshan ने क्यों रिजेक्ट की थी Bunty Aur Babli? इस कारण नहीं बन पाई थी बात
रिलेशन को कब किया था ऑफिशियल?
कपल ने फिल्म निर्माता करण जौहर की 50वीं जन्मदिन पार्टी में रेड कार्पेट पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। ऋतिक और सबा की प्रेम कहानी 2022 में परवान चढ़ी। दोनों की मुलाकात एक्स पर हुई थी। बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच 12 साल का ऐज गैप है। ऋतिक का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था। इस हिसाब से ऋतिक 51 वर्ष के हैं जबकि सबा आज़ाद 39 वर्ष की हैं।
View this post on Instagram
वॉर 2 में आए थे नजर
एक्टर ने इससे पहले इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे रिहान और हृदान हैं। दोनों का 2014 में तलाक हो गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को हाल ही में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वॉर 2 में देखा गया था। वहीं सबा आने वाले समय में अमेजन प्राइम की सीरीज सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: War 2 से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आया सामने, स्पाई एजेंट के स्टनिंग अवतार से लगाई आग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।