'अपने काम से काम...' सगाई की खबरों पर Huma Qureshi ने किया रिएक्ट, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी लोकेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं। बीते दिनों ये खबर आई कि एक्ट्रेस ने उनके साथ गुपचुप सगाई कर ली है। अब हाल ही में एक इंस्टा पोस्ट के जरिए हुमा ने इस खबर पर रिएक्ट किया है। हुमा ने लोगों को एक सलाह भी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ अपनी सगाई की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आईं कि एक साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि हुमा की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई और ना ही उन्होंने इस पर रिएक्ट किया।
हुमा कुरैशी ने किया इंस्टा पोस्ट
लेकिन अब एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि हुमा ने इशारों ही इशारों में लोगों पर तंज कसने की कोशिश की है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हुमा ने रेमन बाउल की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह साउथ कोरिया में हैं। अपनी सगाई की अफवाहों के बीच,एक्ट्रेस ने फोटो पर लिखा,"सभी को शांत होने की जरूरत है... और काम से काम करें।"
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer Out: क्लैश नहीं दो जॉली करेंगे कोर्ट में 'कलेश', धमाकेदार ट्रेलर में सरप्राइज है ये हीरोइन
बर्थडे पार्टी में नजर आई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि दोनों की डेटिंग की खबर तब से चर्चा में आई जब रचित के निजी जन्मदिन समारोह में हुमा नजर आईं। इस मौके की एक तस्वीर शेयर करते हुए रचित ने लिखा था, "दो कांटों के बीच एक गुलाब... जश्न और जन्मदिन के प्यार के लिए शुक्रिया।" हुमा उनके बगल में पोज देती नजर आईं।
वहीं हाल ही में हुमा ने टोरंटो अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में अपनी फिल्म बयान का भव्य प्रीमियर किया, जो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में उनकी टीआईएफएफ की शुरुआत भी थी। रचित इस कार्यक्रम में उनके साथ थे।
सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड हैं एक्ट्रेस
रचित और हुमा साथ में अपने करीबी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी में भी नजर आए थे। सोनाक्षी की शादी जून 2024 में हुई थी। उनके रिश्ते के बारे में अटकलें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब सिंगर अकासा सिंह ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "स्वर्ग के आपके छोटे से टुकड़े के लिए सबसे अच्छे नाम के लिए बधाई, हुमा। सबसे अच्छी रात थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।