बचपन में इस परेशानी से जूझ रहे थे Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan, बात करने और सुनने में होती थी मुश्किल
Ibrahim Ali Khan ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है मगर दर्शकों को फिल्म खास पसंद नहीं आई। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक गंभीर खुलासा किया कि जन्म के बाद पीलिया (Jaundice) की वजह से उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हुई थी। इस चुनौती ने उनकी बोलचाल को भी मुश्किल बना दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम अली खान ने सुनने की समस्या पर तोड़ी चुप्पी: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी की एक बड़ी चुनौती के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि बचपन में एक गंभीर बीमारी ने उनकी सुनने की क्षमता को प्रभावित किया, जिसका असर उनकी बोलचाल पर भी पड़ा। आइए, उनकी इस कहानी को करीब से जानते हैं।
जन्म के बाद हुई थी कई सारी मुश्किलें
इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जन्म के तुरंत बाद गंभीर पीलिया का शिकार हो गए थे। यह बीमारी उनके दिमाग तक पहुंच गई, जिससे उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई। इस सुनने की समस्या ने उनकी बोलचाल को भी प्रभावित किया। इब्राहिम ने बताया, “मुझे बचपन से ही अपनी बोलचाल को सुधारने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। कोच और थेरेपिस्ट की मदद से मैंने इस पर काम किया।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बोलचाल अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं है, और वह आज भी इस पर मेहनत कर रहे हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- फिर दिखेगा Dostana! करण जौहर का बड़ा फैसला, थिएटर नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर लाएंगे रोमांटिक कॉमेडी पार्ट 2?
संघर्ष और मेहनत पर की बात
इब्राहिम ने अपनी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि सुनने की कमी के कारण उन्हें स्कूल और सामाजिक जीवन में भी दिक्कतें आईं। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी। बोर्डिंग स्कूल में चार साल बिताने के दौरान उन्होंने खेल, दोस्ती और आत्मविश्वास से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने बताया, “14 साल की उम्र में अकेले बोर्डिंग स्कूल जाना आसान नहीं था, लेकिन इसने मेरे व्यक्तित्व को निखारा।”
इब्राहिम अली खान का वर्क फ्रंट
इब्राहिम ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें खुशी कपूर उनके साथ थीं। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इब्राहिम इससे निराश नहीं हैं। वह अपनी अगली फिल्मों सरजमीन और दिलेर की तैयारी में जुटे हैं। सरजमीन में वह काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे, जबकि दिलेर में उनकी जोड़ी साउथ की अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनेगी।
Photo Credit- X
इब्राहिम के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी हिम्मत की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “इब्राहिम की मेहनत और जज्बा काबिल-ए-तारीफ है।” उनकी बहन सारा अली खान और परिवार भी उनके हर कदम पर साथ हैं। इब्राहिम की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मेहनत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।