Aamir Khan की '3 इडियट्स' को IIM बैंगलोर में किया गया था शूट, पूर्व छात्र ने दिलस्प तस्वीरों के जरिए दिखायीं लोकेशंस
आमिर खान आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स को आईआईएम बैंगलोर में फिल्माया गया था। फिल्म के दृश्यों की तुलना कैंपस में उनके वास्तविक जीवन के स्थान से करने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स को आईआईएम बैंगलोर में फिल्माया गया था। फिल्म में देखे गए वास्तविक जीवन के स्थानों की तस्वीरें एक पूर्व छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। छात्र ने इसे खास अंदाज में यादों को ताजा किया है।
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी और बड़ी सफलता हासिल की थी। आमिर ने फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट रैंचो का किरदार निभाया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म उस दौर में अपने संदेश के लिए काफी चर्चित रही थी। फिल्म में एजुकेशन सिस्टम की खामियों को व्यंगात्मक लहजे में रेखांकित किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। एक तरह से फिल्म को व्यवस्था पर तमाचे के रूप में देखा गया था।
View this post on Instagram
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म को आईआईएम बैंगलोर में फिल्माया गया था। 3 इडियट्स एक टाइमलेस फिल्म है और आज भी मनोरंजन की पूरी डोज देती है। अब आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। ऐसे में 3 इडियट्स के दृश्यों की तुलना कैंपस में उनके वास्तविक स्थानों से करने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। फिल्म में देखे गए वास्तविक जीवन के स्थानों की तस्वीरें एक पूर्व छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गईं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर, शरमन और माधवन ने इंजीनियरिंग के छात्रों की भूमिका निभाई थी।
तस्वीरें मूल रूप से आईआईएम बैंगलोर के एक पूर्व छात्र द्वारा शूट और साझा की गई हैं। वे फिल्म के यादगार दृश्यों की तुलना संस्थान के वास्तविक जीवन परिसर से करते हैं। 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान, पूरी फिल्म टीम कथित तौर पर आईआईएम बैंगलोर के छात्रावास में कुछ महीनों के लिए रुकी थी। आमिर ने अपने किरदार में ढलने के लिए हॉस्टल में रहने का फैसला किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।