Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के नाती पर आया शाह रुख की बेटी का दिल! अपकमिंग फिल्म के पोस्टर पर लुटाया प्यार

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 03:04 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य फिल्म इक्कीस उनकी पहली थिएट्रीकल रिलीज है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ गई है। 

    Hero Image

    इक्कीस फिल्म से अगस्त्य नंदा का फर्स्ट लुक आउट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त्य नंदा को जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डिजिटल डेब्यू किए दो साल हो गए हैं। जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी और अब वे अपने थिएट्रीकल डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं, उनकी पहली थिएट्रीकल फिल्म इक्कीक है जिससे अगस्त्य का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मेकर्स ने श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इक्कीस का पहला लुक जारी कर दिया है। साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी इसकी घोषणा भी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब थिएटर में दस्तक देगी फिल्म

    प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, इक्कीस-एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी पूरी हो गई है। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं इक्कीस, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, परमवीर चक्र विजेता सबसे कम उम्र के अधिकारी की एक सच्ची अनकही कहानी है। दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में'।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

     

    यह भी पढ़ें- सीक्रेट डेटिंग कर रहे हैं 'सैंयारा' कपल? सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें!

    अगस्त्य नंदा की एक अन्य पोस्ट में लिखा है, 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।' दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इक्कीस प्रस्तुत करते हैं, जो परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी की एक सच्ची अनकही कहानी है, दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में! हालांकि अनाउंसमेंट में मेकर्स ने डेट का जिक्र नहीं किया है कि दिसंबर में किस तारीख को इक्कीस रिलीज होगी।

    सुहाना खान ने शेयर किया पोस्टर

    शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने मैडोक फिल्म्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया है। 

    ikkis 2

    अगस्त्य नंदा की भूमिका

    अगस्त्य नंदा भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म इस युवा युद्ध नायक की वीरता को समर्पित है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध में देश की सेवा करते हुए अरुण खेत्रपाल का निधन हो गया। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। अगस्त्य नंदा के साथ इस फिल्म में जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र और सिकंदर खेर जैसे दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    इक्कीस का टीजर

    इस साल की शुरुआत में मई में रिलीज हुई इक्कीस का टीजर 1971 में बसंतर की लड़ाई के दौरान अरुण खेत्रपाल के पिता को भेजे गए एक पत्र से शुरू होता है, जिसमें उन्हें बताया गया है कि उनका बेटा 16 दिसंबर को युद्ध में शहीद हो गया था। अगले सीन में युद्ध में लगे काले सिल्हूट दिखाई देते हैं, जिसके बाद युद्ध के मैदान में दुश्मन से बहादुरी से लड़ते हुए अरुण की झलक दिखाई जाती है।

    यह भी पढ़ें- कहां गायब हुआ 80 के दशक का अमिताभ बच्चन का ये कॉम्पटिटर, सेक्सुएलिटी पर उठे थे सवाल, पत्नी ने किया था कंगाल