Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai की हमशक्ल निकली पाकिस्तानी महिला आमना इमरान, देखें वायरल तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 05:28 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय पिछली बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl वह जल्द मणिरत्नम की आगामी फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

    Hero Image
    आमना इमरान अमेरिका में रहती हैं और वह ऐश्वर्या राय के जैसी दिखती हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के फैंस आमना इमरान नामक पाकिस्तानी महिला के साथ ऐश्वर्या राय की समानता देखकर हैरत में हैंl उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl ऐश्वर्या राय के प्रशंसक पाकिस्तानी ऐश्वर्या राय के साथ आमना इमरान की समानता को देखकर हैरत में हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमना इमरान अमेरिका में रहती हैं और वह ऐश्वर्या राय के जैसी दिखती हैl शुक्रवार को फोटोग्राफर विरल भयानी ने ऐश्वर्या और आमना की तस्वीरें शेयर कीl कई लोगों ने उनकी समानता पर प्रतिक्रियाएं दी हैंl एक फैन ने लिखा है, 'पहली बार मुझे लगा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन ही हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'एक सेकेंड के लिए मुझे लगा कि यह ऐश्वर्या राय हैl' कुछ और फैंस ने लिखा, 'मुझे लगता है आमना इमरान ने ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया हैl प्लास्टिक सर्जरी कराकर पूरी तरह से कोशिश की गई हैl ऐश्वर्या राय जैसे दिखने के लिएl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aamna Imran 🌹 (@aamna_imrann)

    वहीं आमना ने इस पोस्ट पर लिखा, 'थैंक यूl आभारी हूंl आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई हैl आप सभी को ढेरों प्यारl' आमना के पहले मानसी नाईक और अमृता भी ऐश्वर्या राय की तरह नजर आ चुकी हैl अमृता अपने टिक-टॉक वीडियो के लिए लोकप्रिय थीl इसमें वह ऐश्वर्या की तरह मेकअप करती थीl अमृता एक मॉडल है और वह ज्वेलरी के ब्रांड में अक्सर नजर आती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    ऐश्वर्या राय पिछली बार 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl वह जल्द मणिरत्नम की आगामी फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐश्वर्या राय फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl