Ind vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट देखने पहुंचे Akshay Kumar, साथ में नजर आईं पत्नी ट्विंकल खन्ना
Ind vs Eng 3rd Test भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौके पर साथ नजर आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन दोनों टीम के बीच जीत की जद्दोजहद बनी हुई है, जिसमें पलड़ मेजबान इंग्लैंड का पारी है।
इस बीच लॉर्ड्स के स्टेडियम से इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी पहुंचे हैं। अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग अक्की की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। आइए एक नजर उन तस्वीरों पर डालते हैं।
लॉर्ड्स स्पॉट हुए अक्षय कुमार
क्रिकेट के खेल से अक्षय कुमार को काफी लगाव है। कई मौके पर वह पवेलियन से टीम इंडिया की हौंसला अफजाई करते हुए नजर आ चुके हैं। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन अक्षय अपने परिवार के साथ लॉर्ड्स के मैदान में नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अभिनेता की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar और सैफ अली खान में से कौन है 'हैवान'? 17 साल बाद एक साथ दिखेंगे 'अनाड़ी-खिलाड़ी'
जिनमें वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर बियर्ड और सनग्लासेज लुक काफी शानदार लग रहा है। अक्की के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी इस मुकाबले का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं। आलम ये है कि अब इंटरनेट पर इस कपल की ये लेटेस्ट फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें ये दोनों टीम इंडिया का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अक्की क्रिकेट के कितने दीवाने हैं, इसका अनुमान आप उनकी फिल्म पटियाला हाउस को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, रोचक बात ये रही कि उस मूवी उन्होंने इंग्लैंड के पेस बॉलर काली की भूमिका को निभाया था।
अक्षय की अकमिंग मूवी
इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 का सफलता के बाद आने वाले समय में वह फिल्म जॉली एलएलबी पार्ट 3 में दिखाई देंगे, जो 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।