Independence Day 2024: 'शहीद' से लेकर '1942 लव स्टोरी' तक, जब देश से प्रेम के लिए कुर्बान हुआ नायक
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कहानी आजादी के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भले ही जॉनर अलग हों लेकिन बैकग्राउंड में कहानी आजादी की दिखाई गई है। इस लिस्ट में शुमार एक फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सालों की लड़ाई और सैकड़ों कुर्बानियों के बाद 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से देश आजाद हुआ था। ब्रिटिश के खिलाड़ लड़कर देशवासियों ने आजादी हासिल की थी। देश की आजादी को 78 साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर कहानी उन फिल्मों की, जिसमें आजादी की जंग दिखाई गई।
फिल्मों में आपने कई फ्रीडम फाइटर या आजादी की कहानी देखी होगी, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका जॉनर बेशक अलग हो, लेकिन बैकग्राउंड की कहानी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग की दिखाई गई। देखिए वो लिस्ट...
शहीद (Shaheed, 1948)
आजादी के ठीक एक साल बाद रमेश सहगल शहीद फिल्म लेकर आये। फिल्म की कहानी एक ऐसे फ्रीडम फाइटर राम (दिलीप कुमार) की है, जो देश की आजादी के लिए लड़ता है लेकिन इसी वक्त उसे शैला नाम की लड़की (कामिनी कौशल) से इश्क हो गया था। यह 1948 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।यह भी पढ़ें- Shaheed: 15 मिनट... कहानी उस फिल्म की, जिसे देखने के बाद वक्त भी भूल गये थे लाल बहादुर शास्त्री
क्रांति (Kranti, 1981)
सलीम-जावेद (Salim-Javed) की लिखी फिल्म क्रांति भी ब्रिटिश के खिलाफ लड़ाई की काल्पनिक कहानी है।किस तरह सांगा (दिलीप कुमार) और भरत (मनोज कुमार) अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ क्रांति लाते हैं, फिल्म में यही दिखाया गया है। कल्ट कही जाने वाली यह फिल्म गोल्डन जुबिली हिट साबित हुई थी।
यह अब तक की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म में परवीन बाबी, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी जैसे कलाकार भी थे।