Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: इन फिल्मों ने बदला बॉक्स ऑफिस का इतिहास, कमाई में अव्वल निकली 15 अगस्त की ये रिलीज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    Bollywood Movie Release on Independence Day फिल्म मेकर्स की ये दिली इच्छा रहती है कि वो अपनी फिल्म को ऐसे समय में रिलीज करें जब ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस इसे देखे। ऐसे में सबसे ज्यादा टारगेट तीज-त्योहार या फिर छुट्टी वाला दिन रहता है। आज आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जो स्वतंत्रा दिवस के मौके पर रिलीज हुई थीं।

    Hero Image
    15 अगस्त को रिलीज हुईं ब्लॉकबस्टर फिल्में (फोटो- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त 2025 सिनेमा लवर्स के लिए बेहतरीन महीना होने वाला है। बॉलीवुड के लिए एक ये एक ब्लॉकबस्टर महीना साबित होने वाला है, क्योंकि जल्द ही कई रोमांचक फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। जबरदस्त एक्शन थ्रिलर और बायोपिक से लेकर पुरानी यादों को ताज़ा करने वाले सीक्वल तक इस बार पैकेट में ऐसा बहुत कुछ है जो आपका दिल छू लेने के लिए काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर 2 (War 2) से लेकर धड़क 2 (Dhadak 2) और रजनीकांत की कुली (Coolie ) से लेकर परम सुंदरी (Param Sundari) तक एक्शन से रोमांस तक का सफर काफी शानदार रहने वाला है। ये तो बात हुई अपकमिंग फिल्मों की। लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो 15 अगस्त को रिलीज हुई थीं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

    शोले (Sholay)

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शोले का। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालनी, संजीव कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ये फिल्म बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है। शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रमेश सिप्पी निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। फिल्म को 3 करोड़ रुपये में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 35 करोड़ की कमाई की थी।

    एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)

    एक था टाइगर 27 जून 2012 को रिलीज हुई थी। फिल्म एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी जिसमे सलमान खान और कैटरिना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपरा द्वारा व निर्देशन कबीर खान द्वारा किया गया था। इस फिल्म को 75 करोड़ के बजट में बनाया गया था और भारत में इसका नेट कलेक्शन 198.78 करोड़ रुपये था। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया। फिल्म ने 320 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था।

    सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate)

    जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते साल 2018 में आई थी। इसका निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और इसका निर्माण और वितरण टी-सीरीज ने किया है। इसका बजट 45 करोड़ रुपये बताया जाता है। सैकनिल्क के मुताबिक भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 116 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 121 करोड़ कमाए थे।

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर रिलीज इन 2 सुपरस्टार की फिल्मों पर लगा महा फ्लॉप का कलंक, एक ने दी है 2070 करोड़ की ब्लॉकबस्टर

    तेरे नाम (Tere Naam)

    सलमान खान स्टारर तेरे नाम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस मूवी में भूमिका चावला लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। मूवी 15 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 15.14 करोड़ की नेट कमाई की थी।

    स्त्री 2 (Stree 2)

    अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें सरकटे का आतंक दिखाया गया है। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है। फिल्म लगभग दो महीने तक सिनेमाघरों में लगी रही थी। ये फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर रही थी। स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं भारत में फिल्म ने 713.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन और 597.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: गब्बर नहीं हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने बनाया शोले को कल्ट क्लासिक? एक्ट्रेस ने खोला दिलचस्प राज