Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan सीजफायर पर बॉलीवुड सेलेब्स के आए रिएक्शंस, रवीना टंडन ने दो टूक कह दी ये बात

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:19 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने का एलान किया जा चुका है। इस फैसले का समर्थन करते हुए सिनेमा से जुड़े सितारों ने प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी है। रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने शांति की कामना करते हुए एक पोस्ट किया और इसके अलावा ज्यादातर सितारों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी बात रखी है।

    Hero Image
    रवीना टंडन और करीना कपूर खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई थी। विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि सीजफायर पर दोनों देशों ने समहति जताई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए भारत-पाक के बीच सीजफायर की जानकारी दी। इस जानकारी के सामने आने के बाद बॉलीवुड सितारों ने दोनों देश के फैसले पर सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि रवीना टंडन से लेकर करीना कपूर खान जैसे सितारों ने क्या कुछ कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजफायर पर क्या बोलीं रवीना टंडन?

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सीजफायर के एलान के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'अगर यह बात सच है, तो यह स्वागत करने के योग्य फैसला है। लेकिन इस बार कोई गलती न करें, क्योंकि जिस दिन भारत फिर से आतंकवाद से लहूलुहान होगा, तो यह युद्ध की कार्रवाई होगी और इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा।IMF को इस बात का भी पता लगना चाहिए कि आखिर उनका पैसा कहां जाता है। लेकिन अभी और कभी भी भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए।'

    ये भी पढ़ें- ‘यह हमारी लड़ाई है…’ भारत-PAK तनाव के बीच संजय दत्त की चेतावनी, भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम

    बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा, रब रक्खा और जय हिंद। इसके साथ उन्होंने भारतीय झंडे की इमोजी भी लगाई।

    करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन

    इस फैसले का स्वागत करते हुए करण जौहर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी और दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही, उन्होंने खुशी जाहिर की।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सीजफायर की घोषणा की पोस्ट शेयर करते हुए थैंक गॉड कहकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया।

    वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा ने भी दिया रिएक्शन

    बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट करते हुए सीजफायर का समर्थन किया है। इसके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने स्टोरी पर ओम नम: शिवाय लिखकर सीजफायर का हैशटेग लगाया।

    ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान, विदेश सचिव बोले- 12 मई को फिर बात करेंगे DGMO