Bhuvan Bam ने पाकिस्तानी फॉलोवर को दिया ऐसा करारा जवाब, जबरा फैन हुए भारत के लोग बोले- तुम ही असली...
इंडिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड सितारों ने हमारी भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया। Youtuber भुवन बाम ने भी इंडिया को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया जिसके बाद पाकिस्तानी फैन ने उन्हें धमकाया। जिसका अभिनेता ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में बॉलीवुड के कुछ सितारों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में खुलकर पोस्ट किया और भारतीय सेना की उनकी वीरता के लिए सराहना की। इस बीच ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर भुवन बाम को एक पाकिस्तानी फैन ने अनफॉलो करने की बात कही, जिसका जवाब उन्होंने जिस तरीके से दिया, उसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना हो रही है। इतना ही नहीं, भुवन बाम की फॉलोअर्स की लिस्ट तेजी से बढ़ रही है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए जानते हैं:
भुवन बाम को पाकिस्तानी फैन ने क्यों किया अनफॉलो?
भुवन बाम एक बहुत ही फेमस Youtuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह निर्माता और एक्टर भी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पड़ोसी मुल्क में भी है। भारत के एक जिम्मेदार नागरिक की तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए लोगों को कुछ ध्यान रखने वाली बातें बताई। जिसमें उन्होंने लिखा इस संकट की घड़ी में आज हम सिर्फ चैन से उनकी वजह से सो पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया पर दिख रही बातों पर बिल्कुल यकीन न करें"।
यह भी पढ़ें: JFF 2024: 'कभी नहीं दूंगा ऑडिशन...' भुवन बाम ने शेयर किया जिंदगी बदलने वाला किस्सा
इस बीच ही उनके पोस्ट पर एक पड़ोसी मुल्क के फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "सॉरी भुवन भैया अनफॉलो"। पाकिस्तानी फैन के अनफॉलो करने की धमकी का करारा जवाब देते हुए भुवन ने लिखा, "भाई अगर अपने देश के साथ खड़े रहने का मतलब कुछ फॉलोअर्स लूज करना है, तो प्लीज कर दीजिये"।
Photo Credit- Instagram
भुवन बाम की इस बात ने जीता लोगों का दिल
जिस तरह से कई सितारों की चुप्पी के बीच भुवन बाम ने भारत को सर्वोपरि रखा और फॉलोअर्स लूज करने से बिल्कुल भी नहीं घबराए, उनकी इस बात ने कई लाख भारतीयों का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, "भुवन सुनो, मैं आपको फॉलो नहीं करता हूं, लेकिन जिस तरह से आप आज अपने देश के लिए खड़े हुए हैं, मैं आपको जरूर फॉलो करूंगा"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "अनफॉलो कर दो जिसको भी करना है, इंडिया में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "पाकिस्तानी अनफॉलो करेंगे, तो इंडियन फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे"।
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर इन चीजों को अभिशाप मानते हैं BB Ki Vines भुवन बाम, बोले- चाहता हूं लोग सिर्फ इस नाम से जाने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।