दूसरी बार मां बनने वाली हैं दृश्यम एक्ट्रेस Ishita Dutta? वैलेंटाइन डे पर स्पेशल पोस्ट से मिला बड़ा हिंट
दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अक्सर अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वैलेंटाइन डे ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इशिता दत्ता और टार्जन द वंडर कार एक्टर वत्सल शेठ टेली टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। एक्टर अक्सर अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा उनका बेटा वायु भी अपनी क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहा है।
काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इशिता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी। शादी के 6 साल बाद जुलाई 2023 में कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया।
वैलेंटाइन डे पर इशिता ने किया पोस्ट
वहीं इन सबके बीच, इशिता और वत्सल की वैलेंटाइन डे पोस्ट ने इंटरनेट पर नई अटकलों को जन्म दे दिया है। पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री जल्द ही वत्सल शेठ के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वैलेंटाइन डे पर इशिता की ओर से की गई ये पोस्ट फैंस का ध्यान खींच रही है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Ishita Dutta और वत्सल सेठ ने रिवील किया बेटे वायु का चेहरा, क्यूटनेस पर मर मिटे फैंस, बॉबी देओल ने भी लुटाया प्यार
कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान
रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए इशिता ने लिखा- 'तुम्हें जानते हुए 9 साल हो गए, तुम्हें प्यार करते हुए 8 साल हो गए हैं। एक लिटिल लव हमने क्रिएट किया है और जल्द ही हमारा दिल फिर से ग्रो करने वाला है। एक वैलेंटाइन पोस्ट तो बनता है वत्सल सेठ।'
फैंस ने किए कमेंट्स
जब से उन्होंने ये पोस्ट किया है तभी से फैंस इस कैप्शन के पीछे का कारण जानने के लिए उत्सुक हैं। उनके पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों बहुत खूबसूरत हैं, अल्लाह बुरी नजर न लगाए।" एक अन्य ने टिप्पणी की, "अद्भुत जोड़ी नंबर 1।"
आदिपुरुष में नजर आए थे वत्सल
इशिता दत्ता अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद से फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं। वहीं दूसरी ओर, वत्सल शेठ आखिरी बार आदिपुरुष में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह तितली का भी हिस्सा थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।