'ये हमारे लिए सरप्राइज..' Vatsal Seth ने कन्फर्म की दृश्यम एक्ट्रेस Ishita Dutta की प्रेग्नेंसी, जल्द आएगा बेबी
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की मुलाकात टीवी शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर की शूटिंग के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों को प्यार हुआ और फिर साल 2017 में इन्होंने शादी कर ली। बीते दिनों एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद से उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्त प्रेग्नेंट हैं। ये इशिता का दूसरा बच्चा होगा और ये अफवाह तब उड़ी थी जब उन्होंने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था। अब फिलहाल उनके पति वत्सल सेठ ने इस खबर पर मोहर लगा दी है।
इशिता और वत्सल ने 19 महीने पहले अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया था। तब से लेकर अब तक ये कपल अपनी हैप्पी जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। अब उनकी ये खुशियां और दोगुनी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं दृश्यम एक्ट्रेस Ishita Dutta? वैलेंटाइन डे पर स्पेशल पोस्ट से मिला बड़ा हिंट
ये हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं - वत्सल
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में वत्सल ने इसे ब्लेसिंग बताया। उन्होंने कहा- 'ये एक सरप्राइज की तरह आया। जब इशिता ने मुझे पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो मुझे लगा - 'ओ वॉव',समझ नहीं आ रहा था। एक पिता होने के नाते मेरे लिए ये इतनी बड़ी खबर थी।'
View this post on Instagram
कब आएगा दूसरा बेबी
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन इशिता ने यह खबर दी उस दिन हमारा बेटा वायु थोड़ा क्रैंकी सा हो रहा था। हमने इस खबर को समझने और दुनिया को बताने में थोड़ा समय लिया। नया सदस्य जुलाई में आने वाला है।" टार्जन द वंडर कार के एक्टर ने बताया कि हमने तय किया है कि दूसरा बच्चा जब आएगा तो मैं वायु की देखभाल करूंगा जबकि इशिता का पूरा ध्यान उस पर होगा।
कहां हुई थी दोनों एक्टर्स की मुलाकात
इशिता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी की थी। इस कपल को टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर - बाजीगर' की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। 19 जुलाई, 2023 को दोनों ने अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता ने अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में काम किया था। एक्ट्रेस फिलहाल अपने एक दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर ही हैं। वो जल्द से जल्द इसे खत्म करने वाली हैं। वहीं वत्सल सेठ को आखिरी बार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।