Jagran Film Festival में इस बार होगा दो बड़ी फिल्मों का प्रीमियर, मिलेगा कलाकारों से बातचीत करने का मौका
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इंस्पेक्टर ज़ेंडे की कहानी चिन्मय मंडलेकर ने लिखी और डायरेक्ट की है। इस फिल्म का प्रीमियर जागरण फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। इस बार इसके साथ एक और फिल्म को दिखाया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) 2025 का दिल्ली चैप्टर एक शानदार शुरुआत के साथ शुरू होने वाला है। इस बार इसमें एक नहीं बल्कि दो दमदार ओपनिंग फिल्में दिखाई जाएंगी। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल इंस्पेक्टर जेंडे (वर्ल्ड प्रीमियर) एक दिलचस्प वास्तविक जीवन की कहानी को पर्दे पर पेश करेगी,जबकि बेल्जियम की एक अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म सॉफ्ट लीव्स (इंडिया प्रीमियर) दर्शकों को एक मार्मिक पारिवारिक ड्रामा पेश करेगी।
क्यों खास है इस बार का प्रीमियर?
ये फिल्में मिलकर एक ऐसे फेस्टिवल की शानदार शुरुआत का प्रतीक हैं जो इंडियन और वर्ल्ड सिनेमा दोनों का जश्न मनाता है। ओपनिंग फिल्म इंस्पेक्टर ज़ेंडे की स्क्रीनिंग से पहले दर्शकों को कलाकारों से बातचीत करने का मौका मिलेगा जिसमें मनोज बाजपेयी और जिम सार्भ शामिल होंगे। उनके अलावा फिल्म के निर्देशक चिन्मय डी. मंडलेकर, रुचिका कपूर (नेटफ्लिक्स ओरिजिनल इंडिया) और सबसे खास मेहमान असल जिंदगी के इंस्पेक्टर ज़ेंडे भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- JFF 2025: गुरुदत्त के 100 साल का जश्न मनाएगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, आर बाल्की बनेंगे खास मेहमान
क्या है इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी?
यह अनोखी चर्चा शाम को और भी यादगार बनाने का वादा करती है क्योंकि टीम कहानी के पीछे की वास्तविक घटनाओं पर फिर से गौर करेगी। फिल्म इंस्पेक्टर ज़ेंडे, इंस्पेक्टर मधुकर ज़ेंडे और मोस्ट वांटेड अपराधी कार्ल भोजराज के बीच मुठभेड़ की दिलचस्प कहानी कहती है। यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज में कई बार आपको रोमांचक मोड़ भी देखने को मिलेगा जिसमें शिकार और शिकारी का पीछा करने की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे इंस्पेक्टर ज़ेंडे के दृढ़ संकल्प ने कार्ल भोजराज को न्याय के कटघरे में खड़ा किया, जिससे यह साल के सबसे चर्चित प्रीमियर में से एक बन गया।
View this post on Instagram
बेल्जियम की एक और फिल्म को किया गया शामिल
मिवाको वैन वेयेनबर्ग द्वारा निर्देशित अंतर्राष्ट्रीय उद्घाटन फिल्म, सॉफ्ट लीव्स (2025) में बेल्जियम की एक मार्मिक कहानी दिखाई गई है। यह एक डच ड्रामा है जोकि 99 मिनट की है। मूवी में ग्यारह वर्षीय युना की कहानी है, जिसका जीवन तब उथल-पुथल से भर जाता है जब उसके पिता अस्पताल में भर्ती होते हैं। यह उसे दोबारा से अपनी जापानी मां और सौतेली बहन से फिर से जुड़ने का मौका देता है। अपनी कोमल कहानी और भावनात्मक गहराई के माध्यम से, सॉफ्ट लीव्स अपने भारत प्रीमियर में दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
जेएफएफ 2025 का दिल्ली चैप्टर राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय सिनेमा की एक उल्लेखनीय श्रृंखला भी प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों को दुनिया भर की शक्तिशाली कहानियों का अनुभव करने का मौका देगा। जेएफएफ सिनेमा के पूरे स्पेक्ट्रम का जश्न मनाता है और उन दिग्गजों का सम्मान करता है जो प्रेरणा देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।