Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: गुरुदत्त के 100 साल का जश्न मनाएगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, आर बाल्की बनेंगे खास मेहमान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2025 4 सितंबर को जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम एक बार फिर से दिल्ली में देखने को मिलेगी। इंडिया से लेकर विदेशों तक में लोकप्रिय JFF फेस्टिवल में इस बार दिग्गज निर्देशक गुरुदत्त के 100 सालों का जश्न मनाया जाएगा। इस सेलिब्रेशन के मौके पर आर बाल्की खास मेहमान बनकर आएंगे।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा गुरुदत्त के 100 सालों का जश्न/ फोटो- Jagran Photo

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज एक बार फिर से होने वाला है। पूरे इंडिया में अलग-अलग जगह पर इस फेस्टिवल के 13वें संस्करण की धूम देखने को मिलेगी। इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि यहां पर न सिर्फ अपने देश की, बल्कि इंटरनेशनल फिल्मों को भी एक्सपोजर मिलता है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 4 से 7 सितंबर तक दिल्ली में होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल जागरण फिल्म फेस्टिवल का ये सेलिब्रेशन और भी खास होने वाला है, क्योंकि हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक गुरुदत्त को  उनकी जन्म शताब्दी के खास मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके 100 सालों के इस जश्न में आर बाल्की खास मेहमान बनकर शामिल होंगे। 

    कहानी से बढ़कर होती थीं गुरुदत्त की फिल्में 

    आप कागज के फूल देखें या फिर प्यासा, चौहदवी का चांद और साहिब-बीवी और गुलाम, गुरुदत्त की फिल्मों में सिर्फ कहानी नहीं होती थी, बल्कि उनकी फिल्में कविताओं के तरीके के पेश की जाती थीं। उनकी फिल्मों ने कलात्मक प्रतिभा को मुख्यधारा से जोड़ा और अपने दौर में सिनेमा की सीमाओं को नए तरीके से परिभाषित किया। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: 13वें संस्करण के साथ लौट रहा है जागरण फिल्म फेस्टिवल, 8 राज्यों में मनाया जाएगा जश्न

    जब  फिल्मों को रिच माना जाता था और सिनेमैटिक आर्ट को 'पैरेलल सिनेमा' से लेबल किया जाता था और कम आंका जाता था, उस समय पर गुरुदत्त ने ये प्रूव किया था कि आर्ट और कमर्शियल सक्सेस दोनों एक साथ चल सकती हैं। आज भी उनकी फिल्में देख लें तो उनमें वहीं भावनात्मक गहराई, दृश्यात्मक सुंदरता और कालातीत कहानी कहने के अंदाज के लिए जाना जाता है। 

    आर बाल्की फिल्म फेस्टिवल में बनेंगे खास मेहमान

    उनकी इसी लिगेसी को सम्मानित करने के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल ने फिल्ममेकर आर बाल्की के साथ 5 सितंबर 2025 को एक एक्सक्लूसिव सेशन का आयोजन किये है। आर बाल्की भी गुरुदत्त की तरह ही सामाजिक रूप से जागरूक, बेहतरीन कहानी वाली फिल्में बनाते हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलती है फिर चाहे आप उनकी पा की बात करें, या पैडमैन, चीनी कम, घूमर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट। 

    गुरुदत्त की तरह ही आर बाल्की ने भी ये साबित किया है कि एक पावरफुल कहानी में वह ताकत होती है, जो दर्शकों के दिलों को छुए और अधिक भीड़ को थिएटर में खींचकर लाए। इस सेशन में आर बाल्की दर्शकों को गुरु दत्त की अनोखी  कलात्मकता से परिचित करवाएंगे। कैसे उन्होंने सिनेमा को देखने का नजरिया बदला और ये भी बताएंगे कि कैसे उनके सिनेमा ने उस समय के फिल्ममेकर्स को इंस्पायर किया। इस सेशन की हाईलाइट है 'सिनेमा को उनके द्वारा बताई गई कहानियों में एक नई भाषा मिली'। 

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की डिटेल कर लीजिए नोट: 

    अगर आप भी गुरुदत्त के सिनेमा को समझना चाहते हैं और इस सेशन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो डिटेल नोट कर लें 

    डेट: 4 से 7 सितंबर 2025 

    जगह: सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

    रजिस्टर:  www.jff.co.in पर जाए और QR कोड स्कैन करें। 

    जेएफएफ 2025 का दिल्ली चैप्टर नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा की एक उल्लेखनीय श्रृंखला भी प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों को दुनिया भर की प्रभावशाली कहानियों से रूबरू होने का मौका देगी।  इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर से लेकर दिग्गज निर्देशक के फिल्मों के वह साक्षी बनेंगे। जेएफएफ सिनेमा का जश्न मनाता है । प्रेरणा देने वाले दिग्गजों और फिल्म निर्माण के वर्तमान और भविष्य को आकार देने वाली स्वतंत्र आवाजों का सम्मान करता है।