Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: 13वें संस्करण के साथ लौट रहा है जागरण फिल्म फेस्टिवल, 8 राज्यों में मनाया जाएगा जश्न

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2025 नए टैलेंट से लेकर सिनेमा की हस्तियों को सेलिब्रेट करने वाला जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने 13वें संस्करण के साथ एक बार फिर से लौट रहा है। इस बार ये फेस्टिवल 8 राज्यों के 14 शहरों में होगा। जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत किस शहर से होगी और इस बार क्या होगा खास पढ़ें हर डिटेल

    Hero Image
    जल्द शुरू हो रहा है जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025/ फोटो- Jagran Picture

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' एक बार फिर से अच्छे सिनेमा को सेलिब्रेट करने के लिए जल्द लौट रहा है। हाल ही में जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण की घोषणा हुई है। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की प्रमुख पहल में से एक जेएफएफ इस फेस्टिवल के माध्यम से दुनियाभर की ऑडियंस से जुड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीगंधा द्वारा प्रस्तुत जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 4 सितंबर को दिल्ली से होगी और 12 शहरों में होते हुए इसका समापन मुंबई में ग्रैंड अवॉर्ड नाइट के साथ होगा। इस सीजन, जेएफएफ 8 राज्यों के 14 शहरों में अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचाएगा। 

    सिनेमा के दिग्गजों को ट्रिब्यूट देगा जागरण फिल्म फेस्टिवल 

    शुरुआत से ही जागरण फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य कल्चर का आदान-प्रदान करना, कहानी कहना और सिनेमाई उत्कृष्टता को लोगों तक पहुंचाना रहा है। इस बार जागरण फिल्म फेस्टिवल में गुरुदत्त की शताब्दी से लेकर, शबाना आजमी के 50 साल और कल्ट फिल्म शोले सहित कई बड़े ऐतिहासिक पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा। भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए श्याम बेनेगल से लेकर, मनोज कुमार, शाजी एन. करुण और प्रीतिश नंदी जैसे दिग्गजों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

    इसके अलावा निर्देशक सुभाष घई से लेकर खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए श्रीकर प्रसाद, श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार लोगों को काफी कुछ सिखाएंगे। जेएफ-एफ 2025 में इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे जैसे शबाना आजमी से लेकर, शिल्पा शेट्टी, आर बाल्की, जयदीप अहलावत, श्रुति महाजन, अमित साध, विनीत कुमार सिंह अपना सिनेमा में काम करने और संघर्ष का अनुभव फैंस के साथ शेयर करते हुए दिखाई देंगे। 

    कौन-कौन से शहरों में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 4 सितंबर 2025 से दिल्ली में होगी। उसके बाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून में फिल्म फेस्टिवल की धूम होगी। उसके बाद 13-14-15-16 नवंबर को मुंबई में अवॉर्ड फंक्शन के साथ इसका समापन होगा।

    शहर दिन  महीने 
    दिल्ली 04/05/06/07 सितंबर
    कानपुर 19/20/21 सितंबर
    लखनऊ  19/20/21 सितंबर
    वाराणसी  26/27/28 सितंबर
    प्रयागराज  26/27/28 सितंबर
    मेरठ  03/04/05 अक्टूबर
    आगरा  03/04/05 अक्टूबर
    रांची  10/11/12 अक्टूबर
    पटना  10/11/12 अक्टूबर
    हिसार  24/25/26 अक्टूबर
    लुधियाना  24/25/26 अक्टूबर
    गोरखपुर 31/01/02 अक्टूबर-नवंबर
    देहरादून 31/01/02 अक्टूबर-नवंबर
    मुंबई 13/14/15/16 नवंबर

    एकजुटता का संदेश देना है JFF का मकसद 

    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 के बारे में बातचीत करते हुए स्ट्रेटेजी एंड ब्रांड डिवेलपमेंट के सीनियर वीपी बसंत राठौर ने कहा, "जागरण फिल्म फेस्टिवल इंडिया के सबसे समावेशी और दूरगामी सांस्कृतिक आंदोलनों में से एक बन गया है, जो इंडियन सिनेमा का जश्न मनाते हुए दुनियाभर के साहसिक कहानियों को अपनाता है। हर संस्करण के साथ, हम सिनेमा की उस शक्ति के बारे में विश्वास दिलाते हैं, जो बदलाव के लिए प्रेरित करता है और साथ ही संस्कृति को जोड़ता है।

    2025 में फेस्टिवल इसी लिगेसी को आगे बढ़ा रहा है- जहां दुनियाभर की साहसी आवाजों, लंबे समय से चली आ रही कहानियों उभरते दृष्टिकोणों को उभार रहा है। दैनिक जागरण का उद्देश्य हमेशा जागृति और एकजुटता का रहा है, और जेएफएफ के माध्यम से, हम ऐसी कहानियों को आगे बढ़ाते हैं जो विभिन्न पीढ़ियों, भौगोलिक क्षेत्रों और विधाओं से परे हैं"। 

    बॉलीवुड सितारे सुनाएंगे दिलचस्प किस्से

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में कई बड़े सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं। कब, कौन सा सेलेब जागरण फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएगा, जानिए यहां... 

    4 सितंबर को शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी, जिम सर्ब और इंस्पेक्टर जेंडे की कास्ट आएगी।

    5 सितंबर को आर बाल्की , शबाना आजमी और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आएंगे।

    6 सितंबर को जयदीप अहलावत आएंगे।

    7 सितंबर को नील नितिन मुकेश, दिव्या खोसला कुमार और श्रुति महाजन भी JFF का हिस्सा बनेंगे।