Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: दरभंगा में 'पंचायत' बिठाएंगे बनराकस उर्फ भूषण, आगे बढ़ रहा है फिल्म फेस्टिवल का कारवां

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 07:44 PM (IST)

    बीते साल दिल्ली में शुरू हुआ जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अब अलग-अलग शहरों में हो रहा है। अब तक ये फिल्म फेस्टिवल दिल्ली मेरठ रायपुर रांची जैसे शहरों में हो चुका है। अब फिल्म फेस्टिवल का ये सिलसिला आगे बढ़ रहा है। दरभंगा में जहां पंचायत में सबके फेवरेट बन राकस ये इवेंट अटेंड करेंगे तो वहीं हिसार की शाम भी सितारों से सजेगी।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025/ फोटो- Jagran Event

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल की लोकप्रियता विश्वस्तर पर है। 5 दिसंबर को शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अब तक अलग-अलग शहरों में हो चुका है। दिल्ली के बाद इसका आयोजन मेरठ से लेकर पटना, लखनऊ, रांची, रायपुर जैसे अलग-अलग शहरों में हुआ, जहां सितारों का मेला लगा। मुकेश छाबड़ा  जहां इस फिल्म फेस्टिवल में अपना अगला टैलेंट तलाशने आए और उन्होंने वर्कशॉप की, वहीं एनिमल एक्टर सौरभ सचदेवा भी अभिनय में अपना करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले बच्चों को एक्टिंग की वर्क शॉप करते दिखाई दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ पहुंचकर आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर ने इस फिल्म फेस्टिवल में मौजूद ऑडियंस के साथ ढेर सारी मस्ती की। वहीं गोरखपुर में अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने लोगों के साथ अपने सफर को लेकर कई चीजें साझा की। गोरखपुर और आगरा के बाद अब ये सिलसिला आगे बढ़ रहा है और अपने अगले डेस्टिनेशन की तरफ जा रहा है। अब किन-किन शहरों में किस तारीख को जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा, नीचे पूरी डिटेल्स देखिए। 

    हिसार में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे गंगाजल एक्टर 

    आगरा के बाद जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज सबसे पहले हिसार में होगा, जहां 'पंचायत' के प्रहलाद चा उर्फ फैसल मलिक अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे, वहीं दूसरी तरफ गंगाजल एक्टर यशपाल शर्मा भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: इस कॉमेडियन से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, पटना-मेरठ के बाद अब इन शहरों में फिल्म फेस्टिवल की धूम

    हिसार- जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल: 

    • तारीख -  28 फरवरी से 2 मार्च 2025
    • स्थान - सन सिटी मॉल, दिल्ली रोड, हिसार
    • ओपनिंग फिल्म- मंडली, निर्देशक: राकेश चतुर्वेदी ओम, भाषा: हिंदी
    • बातचीत सेशन- यशपाल शर्मा – 1 मार्च 2025, दोपहर 2:00 बजे
    • बातचीत सेशन- अब होगी पंचायत हिसार में (प्रहलाद चा- फैजल मलिक), 2 मार्च 2025, शाम 4:00 बजे

    दरभंगा - जागरण फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल:

    • तारीख- 28 फरवरी से 2 मार्च 2025
    • स्थान- रजनीश सिनेप्लेक्स, इस्माइलगंज रोड, लहेरियासराय, दरभंगा
    • ओपनिंग फिल्म- करियत्थी, निर्देशक: नितिन नीरा चंद्रा, भाषा: भोजपुरी
    • बातचीत सेशन- थिएटर आर्ट एंड सिनेमा: प्रकाश बंधू (एक्टर और डायरेक्टर) एंड लावण्या कीर्ति सिंह (ऑथर, नाट्य विशेषज्ञ और गायिका) 1 मार्च 2025, दोपहर 2:10 बजे
    • बातचीत सेशन- अब होगी पंचायत दरभंगा में- भूषण कुमार (दुर्गेश कुमार)
    • स्पेशल सेशन- एक्टिंग और कास्टिंग: मनोज महेश्वर (कास्टिंग डायरेक्टर)

    सिनेमा में कुछ करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छा मौका

    ये फिल्म फेस्टिवल उन सिनेमाप्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ करना चाहते हैं। बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस के साथ न सिर्फ अपनी जर्नी शेयर करते हैं, बल्कि उन्हें काफी कुछ सिखाते भी हैं। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2025: लखनऊ में जागरण फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचें खुशी-जुनैद, सान्या मल्होत्रा की फिल्म की हुई स्क्रीनिंग