Jaideep Ahlawat की ये फिल्में-सीरीज नहीं देखीं तो क्या देखा... असली आशिक बनकर दे चुके हैं खुद की कुर्बानी
जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) आज सिनेमा में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हर किरदार में जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। पिछले डेढ़ दशक में जयदीप ने कई बड़ी फिल्मों और सीरीज में तरह-तरह के किरदार में ढले और दर्शकों की वाहवाही लूटी। चलिए आपको उनकी बेस्ट फिल्में और सीरीज की लिस्ट दिखाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनय किसी के रग-रग में होता है तो किसी की किस्मत में। कोई अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलकर अभिनेता बनता है तो किसी को किस्मत ग्लैमर वर्ल्ड में खींच लाती है। जयदीप अहलावत का बचपन का सपना इंडियन आर्मी में सेवा देना था, लेकिन यह ख्वाब तो पूरा नहीं हुआ और अभिनेता फिल्मों में आ गए।
आज जयदीप अहलावत सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। सिल्वर स्क्रीन हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म, अपने अतरंगी किरदारों से जयदीप ने दर्शकों का दिल जीता है। चलिए आपको जयदीप अहलावत की बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं।
पाताल लोक (Paatal Lok)
पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी जो केस सॉल्व करने के लिए अपनी जान भी जोखिम डालने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। जयदीप अहलावत ने साहसी पुलिस अधिकारी के किरदार में जान फूंक दी। मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में से एक पाताल लोक का पहला और दूसरा सीजन दोनों ही हिट रहा और हरियाणवी एक्सेंट में धाकड़ अवतार से जयदीप अहलावत ने दिल जीत लिया।
OTT- Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें- हीरो नहीं फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे Jaideep Ahlawat, बिना किसी गॉडफादर के हासिल किया मुकाम
जाने जान (Jaane Jaan)
पिछले साल जयदीप अहलावत ने टीचर के रोल में छा गए थे। करीना कपूर खान स्टारर फिल्म में विजय वर्मा भी लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्योरी को सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने प्यार माया (करीना) को बचाने के लिए टीचर यानी जयदीप खुद को आरोपी बना देता है।
OTT- Netflix
गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)
अनुराग कश्यप निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर में जयदीप ने शाहिद का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाने में मदद की थी। इसमें मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में थे।
OTT- Amazon Prime Video
Jaideep Ahlawat in Gangs of Wasseypur - IMDb
कमांडो- ए वन मैन आर्मी (Commando A One Man Army)
2013 में रिलीज हुई हिट फिल्म कमांडो में खलनायक की भूमिका निभाकर जयदीप अहलावत छा गए थे। उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। दिलीप घोष की फिल्म में विद्युत जामवाल लीड रोल में थे।
OTT- Amazon Prime Video
थ्री ऑफ अस (Three of Us)
जयदीप अहलावत की बेस्ट फिल्मों में एक नाम थ्री ऑफ अस का भी शामिल है। फिल्म की कहानी डिमेंशिया से जूझ रही शैलजा की है, जो अपने बचपन के प्यार प्रदीप कामत (जयदीप अहलावत) की यादों को दोबारा जीने की कोशिश करती है।
OTT- Netflix
महाराज (Maharaj)
पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई महाराज में एक बार जयदीप अहलावत ने खलनायिकी से लोगों का दिल जीता। महाराज बनकर वह आमिर खान के लाडले जुनैद खान (Junaid Khan) पर भारी पड़े।
OTT- Netflix
यह भी पढ़ें- 'कोई मुझे लेगा नहीं...' रोमांटिक रोल्स की बात पर ये क्या बोल गए Jaideep Ahlawat, हॉलीवुड में करना चाहते हैं काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।