Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor के सिल्वर ब्रालेट लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर फिदा हुए फैंस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:07 AM (IST)

    Janhvi Kapoor बॉलीवुड की उभरती स्टार अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उनके सबसे ग्लैमरस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जाह्नवी का स्टाइलिश अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    Janhvi Kapoor का फैशन गेम ऑन पॉइंट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photoshoot) ने हाल ही में लंदन में म्यू म्यू (Miu Miu) के नए स्टोर लॉन्च पर अपनी ग्लैमरस मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा। रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई जाह्नवी ने नेवी ब्लू ड्रेस और न्यूड सैटिन ब्रालेट में स्टनिंग लुक दिया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आइए, इस फैशन मोमेंट की पूरी डिटेल जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी का धमाकेदार म्यू म्यू लुक

    जाह्नवी कपूर लंदन के न्यू बॉन्ड स्ट्रीट पर म्यू म्यू के नए फ्लैगशिप स्टोर के ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुईं। इस इवेंट के लिए उन्होंने म्यू म्यू के सिग्नेचर स्टाइल को अपनाया, जो चंचल, स्टाइलिश और थोड़ा बागी था। उनकी आउटफिट में एक फिटेड नेवी ब्लू निट ड्रेस थी, जिसके नीचे न्यूड सैटिन ब्रालेट नजर आ रहा था। यह इनरवेयर-एज-आउटवेयर ट्रेंड का बोल्ड टेक था, जो म्यू म्यू का खास अंदाज है।

    Photo Credit- Instagram

    जाह्नवी ने अपने लुक को चमकदार नी-हाई सॉक्स, ब्लैक लोफर्स और ब्लैक बकेट हैट के साथ पूरा किया। इसके साथ ही एक फर स्टोल को कैजुअली ड्रेप किया, जो उनके लुक को विंटेज और मॉडर्न का परफेक्ट मिश्रण दे रहा था। सॉफ्ट ग्लैम मेकअप और खुले बालों के साथ जाह्नवी ने सीढ़ियों और होटल के बेड पर पोज़ दिए, जैसे वह इस स्पेस की मालकिन हों। यह सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि एक मूड था—एफर्टलेस, एड्जी और पूरी तरह म्यू म्यू।

    ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के वल्गर डांस के लिए श्रीदेवी को किया गया इग्नोर? Janhvi Kapoor ने विवादित पोस्ट पर दिया रिएक्शन

    रिया कपूर का स्टाइलिंग जादू

    जाह्नवी को उनकी कजिन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया। रिया ने म्यू म्यू की लेटेस्ट रनवे कलेक्शन से यह लुक चुना, जिसमें ड्रेस की डेलिकेट स्ट्रैप्स और न्यूड ब्रालेट को खास तौर पर हाइलाइट किया गया। यह ऐसा लुक था, जो आमतौर पर वॉर्डरोब मालफंक्शन लग सकता है, लेकिन म्यू म्यू की एलिगेंस के साथ यह स्टाइलिश और डिज़ाइनर चॉइस बन गया। रिया ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह इवेंट के लिए तैयार होती दिख रही थीं। रिया ने कैप्शन में लिखा, “लंदन में म्यू म्यू के साथ फैशन का जादू।”

    Photo Credit- Instagram

    म्यू म्यू के साथ जाह्नवी का रिश्ता

    यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी ने म्यू म्यू के साथ धूम मचाई हो। हाल ही में वह 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में म्यू म्यू के डिनर में नजर आई थीं, जहां उन्होंने व्हाइट निट मिनी स्कर्ट और मैचिंग स्लीवलेस टॉप में कूल गर्ल वाइब दी थी। उस लुक में उन्होंने ब्लू चेक्ड शर्ट और ब्राउन चेक्ड जैकेट लेयर किया था।

    जाह्नवी की म्यू म्यू लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। X पर एक यूजर ने लिखा, “जाह्नवी कपूर का म्यू म्यू लुक लंदन में छा गया। ब्रालेट को इतना स्टाइलिश कौन बना सकता है!” एक अन्य पोस्ट में कहा गया, “जाह्नवी और रिया कपूर की जोड़ी ने फिर कमाल कर दिया। यह लुक रेट्रो और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बो है।” फैंस उनके एफर्टलेस स्टाइल और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।

    जाह्नवी का प्रोफेशनल फ्रंट

    फैशन के अलावा जाह्नवी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी में नजर आएंगी, जो केरल की खूबसूरत बैकवाटर्स पर सेट एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल के साथ दिखेंगी।

    हाल ही में उनकी फिल्म होमबाउंड ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन हासिल किया था, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाई देने का काम किया है।

    ये भी पढ़ें- Param Sundri Teaser: खतरे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान, Janhvi Kapoor के चक्कर में कहां आकर फंसे एक्टर?