‘वे खतरा नहीं...' अवारा कुत्तों को हटाने के कोर्ट के फैसले पर Jhanvi Kapoor समेत इन सितारों ने जताई आपत्ति
सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को हटाने के फैसले पर डॉग लवर्स बॉलीवुड सितारों ने प्रतिक्रिया दी है। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कुत्तों को शेल्टर होम में कैद करना समस्या का समाधान नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से जुड़े ज्यादातर सितारे समाज के हर मुद्दे पर अपनी राय पेश करते हैं। चाहे फिर मामला कोर्स के फैसले से जुड़ा ही क्यों ना हो। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने का फैसला लिया है। इस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है और अब डॉग लवर्स बॉलीवुड सितारों ने भी कोर्ट के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि इस बारे में उनका क्या कहना है?
अदाल के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली की सड़कों से अवारा कुत्तों को आठ सप्ताह के अंदर हटाकर स्थानीय अधिकारियों की ओर से बनाए गए शेल्टर हाउस में रखा जाए। पालतू जानवरों से प्यार करने वाले लोगों को यह फैसला सही नहीं लग रहा है।
जाह्नवी कपूर ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया
एक्ट्रेस जाह्नवी ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपील शेयर की। उन्होंने एक बयान पर सहमति जताई, जिसमें अदालत के फैसले को गलत बताया गया। इसमें लिखा हुआ था कि वे इसे खतरा मानते हैं और हम दिल की धड़कन मानते हैं। कोर्ट का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अवारा कुत्तों को सड़कों से हटा दें। उन्हें बंद कर दो, जहां ना धूप हो और ना ही आजादी।'
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- 'बाद में अफसोस...' Alia Bhatt ने गुस्से में सिद्धार्थ मल्होत्रा से किया था ब्रेकअप, वायरल हुआ पुराना वीडियो
अपील में आगे कहा गया कि 'यह वो ही अवारा कुत्ते हैं, जो हर सुबह चाय की दुकान के बाहर बिस्किट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं, ये कुत्ते ही दुकानों और मौहले की निगरानी रात भर करते हैं। ये कुत्ते बच्चों के स्कूल से वापस आने के बाद पूंछ हिलाकर उनका स्वागत करते हैं।'
समस्या का ऐसे नहीं होता समाधान
एक्ट्रेस जाह्नवी की अपील में यह भी कहा गया है कि हर तरह की समस्या का समाधान हमेशा कैद नहीं है। कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में डालना समस्या को कोई नैतिक या व्यवाहारिक समाधान नहीं है। इसकी जगह बड़े पैमाने पर नसबंदी और गोद लेने जैसे अभियान पर जोर देना चाहिए।
Photo Credit- Instagram
वरुण धवन ने भी फैसले पर उठाए सवाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई। वरुण के बारे में बता दें कि उनका नाम भी डॉग लवर्स सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वह इससे पहले भी जानवरों के अधिकारों के बारे में बात कर चुके हैं और अब उन्होंने इस पिटीशन को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
वीर दास ने की लोगों से ये अपील
अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने दिल्ली वालों से कोर्ट के फैसले पर अपील की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो क्या मैं आपको दिल्ली की सड़कों से कुत्तों को गोद लेने के लिए राजी कर सकता हूं। उनका रखरखाव बेहद कम है और वह आपको आपकी कल्पना से ज्यादा प्रेम देंगे।'
जॉन अब्राहम ने लिखा CJI को पत्र
कोर्ट के फैसले पर जॉन अब्राहम ने मुख्य न्यायधीश बीआर गवई को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 'आप इस बात को स्वीकार करेंगे कि दिल्ली के कुत्ते अवारा नहीं, बल्कि सामुदायिक कुत्ते हैं। जिन्हें काफी लोग सम्मान और प्यार देते हैं। ये इस क्षेत्र में लंबे समय से लोगों के पड़ोसी के तौर पर रह रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- Border 2 में हुई इस नए चेहरे की एंट्री, एक्ट्रेस ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।