Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jatadhara: दिव्या खोसला कुमार का फर्स्ट लुक आउट, Sitara के रूप में लग रहीं बेहद खूबसूरत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:38 PM (IST)

    दिव्या खोसला आगामी माइथोलॉजिकल फिल्म जटाधारा में सितारा की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसमें वह हरे रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा चुका है। यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है।

    Hero Image
    जटाधारा से दिव्या खोसला कुमार का फर्स्ट लुक रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  दिव्या खोसला आगामी माइथोलॉजिकल फिल्म जटाधारा में सितारा की भूमिका निभा रही हैं। सुधीर बाबू द्वारा निर्देशित और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर से दिव्या का पहला लुक उस फिल्म के भव्य और रहस्यमयी होने का वादा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जटाधारा के दिव्या खोसला कुमार का फर्स्ट लुक

    जटाधारा में सितारा के रूप में अपने पहले लुक में दिव्या खोसला हरे रंग की साड़ी और आइवरी ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, दिव्या ने कहा- जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारी पौराणिक कथाओं का एक अनुभव है, जिसे इतने बड़े पैमाने और दूरदर्शिता के साथ बताया गया है कि यह वास्तव में बहुत खूबसूरत लगता है। सितारा की भूमिका निभाना बेहद संतोषजनक रहा है और मैं प्रेरणा अरोड़ा की एक फिल्म मेकर के रूप में सचमुच तारीफ करती हूं जो लगातार सिनेमा में अलग तरह की कहानियां लाती हैं। मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha और जहीर की शादी में शामिल न होने पर Kussh Sinha ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शोर मचाने के लिए...'

    टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

    हाल ही में रिलीज हुए जटाधारा के टीजर ने पहले ही नए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इसके शानदार सीन्स ने खूब तारीफ बटोरी है जिसमें पावर, थ्रिलर और हाई लेवल के ड्रामा से भरी एक दुनिया दिखाई गई है। सुधीर बाबू अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से प्रभावित करते हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे बोल्ड और पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं जिसने एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

    जटाधारा को एक बड़े पैमाने के सिनेमाई अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया गया है—जो भारतीय पौराणिक कथाओं में गहराई से निहित है, फिर भी एक वैश्विक कहानी कहने के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। शानदार कलाकारों की टुकड़ी, लुभावने दृश्यों और एक उच्च-अवधारणा कथा के साथ, यह फिल्म तेज़ी से साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज़ में से एक बन गई है।

    वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित, जटाधारा एक शानदार वीएफएक्स और एआई की मदद से बनी इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों पर बेस्ड है। फिल्म में शिल्पा शिरोडकर भी हैं। जी स्टूडियोज़ और एस् के जी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म को उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'