Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पागल हो तुम...' Javed Akhtar ने शत्रुघन सिन्हा को अपने घर में रखने से कर दिया था इनकार, कहा- 'मुझे भी निकलवा देगा'

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:31 PM (IST)

    बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सालों पहले शत्रुघ्न सिन्हा को सिर्फ 60 रुपये की वजह से अपने कमरे में रहने नहीं दिया था। बाद में एक्टर इंडस्ट्री के बड़े स्टार बने। जावेद अख्तर उस समय इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे ऐसे में उन्हें साथ रखना उनके लिए मुश्किल हो जाता।

    Hero Image
    शत्रुघन सिन्हा और जावेद अख्तर साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की कई ऐसी हस्तियां हैं, जिन्होंने मुंबई आकर काम पाने और खुद को स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी उनमें से एक हैं।

    इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए किया संघर्ष

    जावेद अख्तर 1960 के दशक में मुंबई वापस आए और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। 1942: ए लव स्टोरी से एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, ओम शांति ओम से मैं अगर कहूं, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से दिल धड़कने दो, वेक अप सिड से इकतारा, कभी अलविदा ना कहना से तुम ही देखो ना जावेद के कुछ प्रतिष्ठित कामों में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'इनकम टैक्स रेड...' सरकार के खिलाफ चुप रहने वाले सितारों पर Javed Akhar ने दिया ऐसा बयान

    किराए के घर में रहते थे जावेद अख्तर

    लेकिन क्या आप जानते हैं, जावेद कभी एक छोटे से कमरे में रहते थे जिसका किराया 120 रुपये था? जावेद अख्तर यहां रहते हुए एक अन्य के साथ अपना रूम शेयर करते थे। मिड-डे के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, जावेद ने उस दिन को याद किया जब वह एक व्यक्ति के साथ कमरा शेयर करते थे। उसने शत्रुघ्न सिन्हा को अपने किराए के घर में घुसने से मना कर दिया था।

    कितना था घर का किराया?

    दूसरे सेलेब्रिटीज की तरह ही जावेद को भी इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा। छोटे-मोटे काम करने से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने तक,दिग्गज गीतकार ने 1970 में सिप्पी फिल्म्स में बतौर राइटर काम हासिल किया। इस नौकरी से उन्हें हर महीने सिर्फ 175 रुपये मिलते थे। एक समय ऐसा भी था जब जावेद किसी और के साथ एक छोटा कमरा शेयर करते थे, जिसका कुल किराया 120 रुपये था। मिड-डे को दिए एक नए इंटरव्यू में जावेद ने बताया कि कैसे एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे अपने किराए के घर में रहने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने मजाक में यह कहकर प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि वह 60 रुपये का किराया नहीं दे सकते।

    शत्रुघन सिन्हा को कर दिया था मना

    जावेद ने कहा,'मेरे पास एक कमरा आया था...जब मैं अच्छा कर रहा था तो उसका 120 रुपये महीना था...60 रुपये मैं देता था और 60 रुपये, कोई और। तो मेरे पास शत्रु आया, कहने लगा कि तुम मुझे रख लो अपने कमरे में। मैंने कहा,'पागल हो तुम? तुम मुझे भी निकाल दोगे। 60 रुपये महीना तुम कहां से लाओगे? हर महीने तुम 60 रुपये दे सकोगे।'

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी हारे तो...'सीजफायर उल्लंघन के बाद वायरल हो रहा Lakshya मूवी का डायलॉग, Om Puri ने पहले ही दी थी चेतावनी