लो चल गया पता! Jaya Bachchan को इस वजह से आता है इतना गुस्सा, फोटोग्राफर्स को भी नहीं भटकने देती पास
जया बच्चन की सोशल मीडिया पर इमेज एंग्री वुमन की है। लोगों का मानना है कि उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है जिसकी वजह से वो लोगों को अपने आसपास भटकने नहीं देती। पैपराजी के लिए भी वो कैमरे के सामने बहुत कम पोज करती हैं। अब इसकी वजह पता चल गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया बच्चन को अक्सर अपनी गुस्सैल महिला वाली छवि के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके कई सारे वाडियोज वायरल होते रहते हैं जिसमें वो फोटोग्राफर्स या लोगों को अपने पास आने से डांटती हैं। हाल ही में संसद के बाहर एक आदमी को धक्का देने का उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद वे मुश्किल में पड़ गईं। कई लोगों ने उन्हें घमंडी और असभ्य कहा।
जया बच्चन के बच्चों ने बताई वजह
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन को एक ऐसा डर है जिसकी वजह से वह कभी-कभी इस तरह से रिएक्ट करती हैं? सही सुना आपने ये एक बीमारी की वजह से है और इसके बारे में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने खुद एक बार खुलासा किया था। जया बच्चन को न तो गुस्सा आता है और न ही उनका स्वभाव रूखा है। उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है। कॉफ़ी विद करण सीज़न 6 के एक एपिसोड में, अभिषेक और श्वेता दोनों ने बताया कि उनकी मां को किस बात की परेशानी है। श्वेता ने कहा, "जब उनके आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं, तो उन्हें बहुत क्लॉस्ट्रोफोबिया हो जाता है। उन्हें यह भी पसंद नहीं आता जब लोग बिना पूछे उनकी तस्वीरें लेते हैं। वह इसी विचारधारा से आती हैं।"
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने जया बच्चन को बताया 'लड़ाकू', आम आदमी के साथ बदतमीजी करने पर हुईं आगबबूला
अभिषेक बच्चन ने क्यों कही ये बात?
इस बीच, अभिषेक का एक मज़ेदार रिएक्शन आया। गुरु एक्टर ने माना कि वायरल वीडियोज उनके लिए 'गिल्टी प्लेज़र' हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब भी परिवार साथ में बाहर निकलता है, तो वे चुपचाप उम्मीद करते हैं कि कोई पैपराज़ी न हो। दरअसल बीते दिनों कॉन्सटीट्यूशन क्लब के पास एक व्यक्ति उनके साल सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था जब जया बच्चन बहुत ज्यादा नाराज हो गई थीं। उन्होंने उसे धक्का दे दिया था।
उन्हें ये बात पसंद नहीं - श्वेता
जी हां, आपने सही पढ़ा, और किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने बच्चों, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जया बच्चन को न तो गुस्से की कोई समस्या है और न ही वह असभ्य हैं, बल्कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है। कॉफ़ी विद करण सीज़न 6 के एक एपिसोड में, अभिषेक और श्वेता दोनों ने बताया कि उनकी मां को किस बात की परेशानी है, और श्वेता ने कहा, "जब उनके आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं तो उन्हें बहुत क्लॉस्ट्रोफोबिया हो जाता है। उन्हें यह भी पसंद नहीं है जब लोग उनसे पूछे बिना उनकी तस्वीरें लेते हैं। वह इसी विचारधारा से आती हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।