Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3: बढ़ता ही जा रहा है Akshay Kumar और अरशद वारसी का झगड़ा, धक्का मुक्की करते नजर आए एक्टर्स

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    Akshay-Arshad Fight Viral Video दो जॉली के बीच में जज त्रिपाठी तो फंसे ही हैं लेकिन अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने मिलकर ऑडियंस का भी भेजा फ्राई कर दिया है। दोनों का झगड़ा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार-अरशद वारसी ने की एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 अभी तक थिएटर्स में आई भी नहीं है, उससे पहले ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया है। बीते दिनों जहां बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स आपस में झगड़ते हुए हुए दिखाई दिए, तो वहीं उनकी ये लड़ाई बढ़ती ही जा रही है, जिसे देख फैंस भी हैरान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अक्षय कुमार और अरशद वारसी का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए। इस दौरान अक्षय ने अरशद का रास्ता रोकने के लिए पैर का इस्तेमाल किया। क्या है आखिर दोनों के बीच ये माजरा, क्यों लड़ रहे हैं ये दो मंझे हुए कलाकार, चलिए जानते हैं वजह: 

    अक्षय-अरशद की लड़ाई का एक और वीडियो वायरल 

    अक्षय कुमार और अरशद वारसी की लड़ाई का एक और वीडियो जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, वह फिल्म जॉली एलएलबी-3 के सेट से है। इस वीडियो में खिलाड़ी और सर्किट दोनों ही काला कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें एक फ्रेम रखा हुआ है और अरशद वारसी क्लाइंट को पकड़ने के लिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'कमीनेपन की हाइट हो गई', Jolly LLB 3 की रिलीज से पहले क्यों Akshay Kumar के साथ अरशद वारसी ने की गाली गलौच?

    Photo Credit- Instagram

    वहीं अक्षय कुमार कभी उनका हाथ पकड़कर, तो कभी उनके आगे अपना पैर अड़ाकर उन्हें निकलने नहीं दे रहे हैं। दोनों के बीच काफी धक्का-मुक्की हो रही है और अक्षय के हाथ से फाइल गिर जाती है। वीडियो में खिलाड़ी कुमार ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'हम क्लाइंट को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं'। इस वीडियो के साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं उस पागलपन के पीछे की वीडियो शेयर कर रहा हूं, जिसे हम फिल्ममेकिंग कहते हैं"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar)

    यूजर्स बोले मुंबई की लोकल ट्रेन जैसे झगड़ रहे हैं 

    दोनों जॉली की इस लड़ाई और मैडनेस ने फैंस की फिल्म देखने की बैचेनी को और बढ़ा दिया है। एक यूजर ने लिखा, "ये मुंबई की लोकल ट्रेन का औसतन अनुभव है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आप दोनों में से किसने सबसे ज्यादा क्लाइंट पकड़े सर"। 

    एक और यूजर ने लिखा, "अभी से दोनों का ये हाल है, फिल्म में ये दोनों क्या करेंगे"। जॉली एलएलबी 3 में डबल जोड़ी की लड़ाई ऑडियंस को कितना फन और जज त्रिपाठी को कितना ट्रबल देगी, 19 सितंबर को देखने में मजा आएगा"। 

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में दो जॉली देंगे कॉमेडी का ट्रिपल डोज, Akshay Kumar की फिल्म का टीजर रिलीज