Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमीनेपन की हाइट हो गई', Jolly LLB 3 की रिलीज से पहले क्यों Akshay Kumar के साथ अरशद वारसी ने की गाली गलौच?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:16 PM (IST)

    Jolly LLB 3 बच्चन पांडे के बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी-3 में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही अरशद वारसी अक्षय कुमार पर बुरी तरह भड़क गए हैं।

    Hero Image
    क्यों आपस में भिड़े अक्षय कुमार-अरशद वारसी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी के बीच की जुगलबंदी देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है। दोनों कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी फिल्म 'जॉली एल एल बी-3' में नजर आएंगे। इस बार जज त्रिपाठी को डबल ट्रबल होने वाला है, क्योंकि एक तरफ जहां मेरठ का वकील जॉली लौट रहा है, वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली-2 भी उनका दोबारा भेजा फ्राई करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर और अनाउंसमेंट के बाद हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया है। हालांकि, इस बीच ही अरशद वारसी का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जहां वो बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ बदतमीजी करते हुए गाली गलौच कर रहे हैं। क्यों फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों सुपरस्टार्स का झगड़ा हुआ, चलिए देखते हैं: 

    क्यों आपस में लड़ बैठे अरशद-अक्षय? 

    अक्षय कुमार और अरशद वापसी की ये लड़ाई कहीं और नहीं, बल्कि सरेआम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही है। जहां 'मुन्ना भाई' के सरकिट ने खुलेआम खिलाड़ी पर इल्जाम लगाया है। अरशद की ये हरकत देखकर अक्की भी चुप नहीं रहे। 

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में दो जॉली देंगे कॉमेडी का ट्रिपल डोज, Akshay Kumar की फिल्म का टीजर रिलीज

    अरशद ने इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स में अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा, "कमीनेपन की हद हो गई, तू क्लाइंट चोरी करते हुए इधर तक आ गया है"। उनकी अभद्र भाषा को सुनकर अक्षय से भी नहीं रहा गया और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "हाइट की तो तू बात ही मत कर। तू स्टूल पर खड़े होकर दलीले देगा क्या"। अब आप इस बात का अंदाजा लगा लीजिए की अगर अभी ये माहौल है, तो फिल्म में दोनों सितारों के बीच का ये झगड़ा दर्शकों का कितना मनोरंजन करेगा। 

    Photo Credit- Instagram

    कटरीना कैफ ने कर दी जॉली एलएलबी 3 की भविष्यवाणी 

    फैंस से लेकर सितारे तक ये टीजर देखने के बाद दोनों स्टार्स की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। बॉलीवुड की शीला कटरीना कैफ ने तो ये भी भविष्यवाणी कर दी कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। कटरीना ने कमेंट करते हुए लिखा, "ब्लॉकबस्टर मूवी है"। भूमि पेडनेकर ने लिखा, "टू गुड"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इस बार मैडनेस डबल होने वाली है, 2 जॉली का एक फ्रेम में होना मतलब डबल फन होने वाला है। जॉली एलएलबी 3 की पूरी टीम को बधाई"। 

    अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 में सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अपने-अपने किरदारों के साथ लौटेंगे। ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- जब सौरभ शुक्ला ने तोड़ा दिया था राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल, Jolly LLB की वजह से हो गई थी बड़ी गलती