Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 CBFC: जॉली एलएलबी 3 को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, सींस और डायलॉग्स पर एंड मोमेंट पर बदलाव

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    Jolly LLB 3 Certificate अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी-3 इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जहां एक तरफ खिलाड़ी फिल्म की कास्ट के साथ मिलकर जोर-शोर से मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास तो कर दिया है लेकिन उसमें कुछ बदलाव बताए हैं।

    Hero Image
    सेंसर बोर्ड से पास हुई अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉली एलएलबी बागी 4 (Baaghi 4) के बाद सितंबर के महीने की सबसे बड़ी फिल्म है। इस सफल फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में डबल जॉली मिलकर कोर्ट में जज त्रिपाठी के लिए ट्रबल क्रिएट करते हुए नजर आएंगे। अक्षय कुमार एक बार फिर जहां कानपुर के वकील जगदीश्वर मिश्रा के किरदार में लौटेंगे, तो वहीं अरशद वारसी मेरठ के वकील जगदीश त्यागी बनकर उनसे कोर्ट में भिड़ते दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन बाद 19 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म को अब सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से भी हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि, इस फिल्म में एंड मोमेंट पर सेंसर बोर्ड की तरफ से एक सीन पर कैंची चली है और कुछ डायलॉग्स को बदलने के आदेश दिए गए हैं। फिल्म को कितने साल से ऊपर के बच्चे थिएटर में देख सकते हैं, नीचे पढ़ें विस्तार से:

    जॉली एलएलबी 3 में किए गए ये बदलाव

    बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 में कई सींस को मॉडिफाई किया गया है। सबसे पहले फिल्म में से पुराना डिसक्लेमर हटाकर नया एड किया गया है। इसके अलावा कई सींस में दिखाए गए एक्लोहल ब्रांड्स को ब्लर किया गया है और साथ ही Fu***r वर्ड को भी मूवी से हटाया गया है। सीबीएफसी ने मेकर्स को एक सीन जहां पुलिस वाले बूढ़े व्यक्ति को मार रहे हैं, उस सीन को भी मॉडिफाई करने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3: गर्दा उड़ा दिया वकील साहब! रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 ने मारी बाजी, एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई

    एक और सीन में जहां किसानो की प्रॉपर्टी के लिए लड़ रही जानकी (सीमा बिस्वास) के सीन में उनके हाथ में पकड़ी गई फाइल के विजुअल में लोगो को ब्लर किया गया है। सेकंड हाफ में एक डायलॉग 'जानकी अम्मा का गांव सिर्फ एक..चेक मुंह पर फेक के मारा' को भी रिप्लेस किया गया है।

    इतनी उम्र से ऊपर के बच्चे देख सकेंगे जॉली एलएलबी 3

    अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में सभी बदलाव के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। इस फिल्म को 12 साल के ऊपर के बच्चे देख सकते हैं। फिल्म का रन टाइम तकरीबन 2 घंटे 37 मिनट का है। जॉली एलएलबी 3 फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसका पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था। पहले पार्ट में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ अमृता राव नजर आई थीं।

    इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय कुमार-हुमा कुरैशी और जज त्रिपाठी की भूमिका में फिर से सौरभ शुक्ला नजर आए। अब जल्द रिलीज होने वाली मूवी में अक्षय कुमार-अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी इस एंटरटेनमेंट के डोज को डबल करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 के 'वकील' का 'गुटखा' पर ज्ञान, कभी Ajay Devgn संग पान मसाला एड को लेकर हुए थे ट्रोल