Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में दो जॉली देंगे कॉमेडी का ट्रिपल डोज, Akshay Kumar की फिल्म का टीजर रिलीज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:08 AM (IST)

    Jolly LLB 3 Teaser Released कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 का नाम लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) इस मूवी का फैंस बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स की तरफ से इसका लेटेस्ट रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।

    Hero Image
    रिलीज हुआ जॉली एलएलबी 3 का टीजर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jolly LLB 3 Teaser Released: आने वाले समय में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 फिल्म में में नजर आएंगे। इस कोर्टरूम ड्रामा में उनके साथ अभिनेता अरशद वारसी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से इस मूवी का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। आइए एक जानते इस बार जॉली क्या गुल खिलाना वाला है। 

    जॉली एलएलबी 3 का लेटेस्ट टीजर रिलीज

    साल 2013 में निर्देशक सुभाष कपूर की अगुवाई में बॉलीवुड में जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ। पहले पार्ट में अरशद वारसी और तो दूसरे में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखें। लेकिन अब मेकर्स ने तगड़ा प्लान बनाया है और इन दोनों कलाकारों को तीसरी पार्ट यानी जॉली एलएलबी 3 में एक साथ लेकर आए हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स एआई

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 के बाद इन धांसू फिल्मों से Akshay Kumar बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, 4 हैं हिट फ्रेंचाइजी की मूवीज

    12 अगस्त मंगलवार को जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसकी घोषणा सोमवार को ही कर दी गई है। फिल्म के टीजर को दिखाया गया है कि कानपुर और मेरठ के जॉली इस बार कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे। जो इस मूवी का रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है। 

    इस मूवी में अक्षय और अरशद के अलावा अभिनेता सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जज  साहब सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में पिछले दो भागों में सौरभ ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीता है।

    कब रिलीज होगी जौली एलएलबी 3

    जॉली एलएलबी 3 का टीजर को देखने के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और इस मूवी की रिलीज के लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये कॉमेडी फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो मूवीज रिलीज की जा चुकी है जो की बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए। ऐसे में फिल्म की तीसरी किस्त से भी इसी तरह की उम्मीद बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Teaser: दोनों जॉली की वजह से जज ने खोया दिमागी संतुलन, इस तारीख को कोर्ट में होगा डबल ट्रबल