Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी से फूले नहीं समाईं BFF जूही चावला, शेयर कर दिया इतना प्यारा पोस्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:17 PM (IST)

    बी-टाउन के किंग शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसके बाद कई स्टार्स ने उन्हें बधाइयां दीं। अब शाह रुख की बेस्ट फ्रेंड जूही चावला ने भी शाह रुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई के साथ एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    जूही चावला ने शाह रुख के लिए किया स्पेशल पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में घोषित किए गए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसने उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ा दी। इस खुशी के मौके पर उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी अपनी खुशी खुलकर जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान पिछले तीन दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा को नवाजने वाले शाह रुख को यकीन था कि उन्हें फिल्म स्वदेश के लिए नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, सालों बाद उनका ये ख्वाब पूरा हुआ। 31 साल के करियर में शाह रुख को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। 

    जूही ने शाह रुख को दी बधाई

    जैसे ही अनाउंस हुआ कि शाह रुख खान ने जवान मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है, फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे उन्हें बधाइयां देने लगे। जूही चावला ने भी अपने बेस्ट फ्रेंड शाह रुख की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने 3 अगस्त को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शाह रुख के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह शर्माती हुई दिखाई दीं।

    यह भी पढ़ें- 'जवान' के लिए शाह रुख को नेशनल अवॉर्ड देना कितना वाजिब, रानी और विक्रांत को लेकर क्या है दर्शकों की राय

    शाह रुख को बताया डिजर्विंग

    फोटो शेयर करते हुए जूही चावला ने कैप्शन में लिखा, "शाह रुख खान राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। आपके लिए बहुत खुश हूं। आप इसके हकदार हैं। आप अपनी हर फिल्म में अपना सब कुछ झोंक देते हैं। चमकते रहो। ढेर सारा प्यार और मान, आपको और आपकी पूरी टीम को फिर से बधाई।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla Mehta (@iamjuhichawla)

    शाह रुख और जूही चावला की फिल्में

    शाह रुख खान और जूही चावला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। उनकी साथ में मूवीज की लिस्ट...

    • डर
    • भूतनाथ
    • डुप्लीकेट
    • दिल है हिंदुस्तानी
    • यस बॉस

    फिलहाल, शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

    यह भी पढ़ें- National Award जीतने पर किसने Shah Rukh Khan को भेजा लव लेटर? कहा- 'इमोशनल फील हो रहा...'