Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की मूवी के लिए Junaid Khan ने ठुकराई 100 करोड़ की फिल्म, क्यों एक्टर ने बेटे को बुलाया नेपो किड?

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:23 AM (IST)

    अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। अभी तक उन्होंने दो फिल्मों में काम किया है जिनमें से एक के लिए उन्हें खूब प्यार मिला है। हाल ही में जुनैद अपने पिता के साथ एक शो में आए जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की फिल्म ठुकरा दी है।

    Hero Image
    जुनैद खान ने ठुकराईं 100 करोड़ की फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कुछ समय से अपनी हालिया फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) सिनेमाघरों के बाद ऑनलाइन दर्शकों के लिए उपलब्ध होने वाली है। इस बीच जुनैद खान ने रिवील किया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ की मूवी ठुकरा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की तरह उनके बेटे जुनैद खान भी अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। भले ही वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर बैक-टू-बैक फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में, अभिनेता ने अपने बेटे को नेपो किड तक बुला लिया।

    खुद को ट्रोल करेंगे आमिर खान

    पिंकविला के मुताबिक, आमिर खान टॉकीज के हालिया प्रोमो यूट्यूब पर जारी होने वाला है जिसमें आमिर और जुनैद साथ नजर आएंगे। इस प्रोमो के जरिए आमिर खान अंदाज अपना अपना को ट्रिब्यूट देंगे और कई दिलचस्प किस्से शेयर करेंगे। इसी के साथ वह लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए खुद को ट्रोल भी करेंगे।

    यह भी पढ़ें- क्या है Aamir Khan का 'पे पर व्यू' मॉडल? सितारे जमीन पर की OTT रिलीज से जुड़े हैं तार

    बेटे को दिया फ्लॉप फिल्मों को बनाने का दोष

    क्लिप में आमिर खान ने आगे कहा, "मुझे याद है पहली दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी स्टारर करलो मैंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कर ली। आज तक गालियां खा रहा हूं। वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बनादो। मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया, इज्जत तो गई, पैसे भी गए।"

    जुनैद ने ठुकराई 100 करोड़ी फिल्म

    आमिर खान के बाद जुनैद ने कहा, "आपको सुन कर खुश होगी पिताजी। मैंने 100 करोड़ रुपये का

    ऑफर रिजेक्ट कर दिया है और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है सिर्फ 100 रुपये में।" तभी आमिर ने अपने लाडले बेटे को नेपो किड बताया। 

    Aamir Son Junaid

    Photo Credit - Instagram

    जुनैद खान ने अभी तक दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म महाराज थी जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। वहीं, लवयापा के लिए भी उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसी चर्चा है कि जुनैद अब साई पल्लवी के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे Junaid Khan, अपकमिंग फिल्म की हुई अनाउंसमेंट