Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे Junaid Khan, अपकमिंग फिल्म की हुई अनाउंसमेंट

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:48 PM (IST)

    Junaid Khan Upcoming Movie हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे और एक्टर जुनैद खान बतौर स्टार किड चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जुनैद की अपकमिंग मूवी की अनाउंसमेंट हो गई है जिसमें वह साउथ सिनेमा की इस दिग्गज अभिनेत्री संग रोमांस लड़ाते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    जुनैद खान की अगली फिल्म (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी फिल्म महाराज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान सिनेमा जगत का एक चर्चित नाम बन गए है। आए दिन जुनैद को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। अब खबर आ रही है कि जुनैद खान की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें वह साउथ सिनेमा की एक दिग्गज अभिनेत्री संग रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि जुनैद खान (Junaid Khan) की आने वाली मूवी का क्या नाम है और उसमें कौन सी एक्ट्रेस दिखाई देगी। 

    जुनैद खान की अपकमिंग मूवी का हुआ एलान

    बीते समय में जुनैद खान एक्ट्रेस खुशी कपूर संग फिल्म लवयापा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अपने बेटे के करियर को उभारने की जिम्मेदार अब खुद आमिर खान ने उठाई है और वह फिल्ममेकर मंसूर खान के साथ मिलकर वह एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम एक दिन (Ek Din) होगा।

    यह भी पढ़ें- करोड़ों के मालिक Aamir Khan के बेटे को क्यों पड़ीं पर्स में खुले पैसे रखने की जरूरत? वजह जान फराह भी हुई हैरान

    फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। तरण के अनुसार जुनैद खान फिल्म एक दिन में साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार साई पल्लवी संग रोमांस लड़ाते हुए दिखाई देंगे। इस रोमांटिक थ्रिलर के निर्माता आमिर खान हैं, जबकि डायरेक्शन की कमान सुनील पांडे के हाथ में है। मालूम हो कि मंसूर और आमिर की जोड़ी ने पहले जाने तू या जाने ना जैसी शानदार फिल्म बनाई है।

    एक दिन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी की गई है। 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा कि जुनैद और साई की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी। बता दें कि ये पहला मौका होगा कि जब इन दोनों कलाकारों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाएगा। 

    जुनैद के लिए अहम होगी एक दिन

    बतौर अभिनेता जुनैद खान को अगर हिंदी फिल्म में खुद को साबित करना है तो एक दिन उनके लिए बेहद अहम फिल्म होगी। इस मूवी की सफलता से जुनैद के एक्टिंग करियर के तार जुड़े हुए हैं। क्योंकि एक दिन की कमर्शियल सक्सेस ही उनके लिए इंडस्ट्री में अवसर के और भी कई दरवाजे खोलेगी। 

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड Gauri Spratt के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर गए Aamir Khan, जुनैद खान भी आए नजर

    comedy show banner