June Theater Release: अब पलटेगा खेल! जून में बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाएंगी 6 बड़ी फिल्में
मई का महीना बॉलीवुड के लिए काफी सुस्त रहा क्योंकि सिर्फ अजय देवगन की रेड-2 ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि आने वाले जून में गर्मी का तापमान भले ही ज्यादा हो लेकिन थिएटर में इन छह फिल्मों को देखने के बाद आपके दिल तो ठंडक जरूर मिलने वाली है जो बॉक्स ऑफिस का पासा पलट सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहला क्वार्टर बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा साबित हुआ था। स्काई फोर्स से लेकर इमरजेंसी और गेम चेंजर जैसी फिल्मों से जनवरी के महीने में शुरुआत हुई। फरवरी में छावा आई और इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों की लाज बचाई। 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है।
2025 में दूसरी तिमाही आई और अप्रैल में कई बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज हुई । जाट से लेकर केसरी चैप्टर 2 को जिस तरह ओपनिंग मिली उससे काफी उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही फिल्मों का भट्टा बैठ गया। मई में भी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई, जोकि थी अजय देवगन की रेड 2 थी। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब जून का महीना बॉलीवुड को मालामाल करके ही जाएगा, क्योंकि अगले महीने 6 बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज हो रही हैं। कौन सी हैं वह फिल्में, नीचे फटाफट से देख लीजिए लिस्ट, कहीं आपकी फेवरेट न हो जाए मिस:
ठग लाइफ (Thug Life)
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ के साथ जून की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही दमदार तरीके से होगी। मल्टीस्टारर इस गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। मूवी में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म वर्ल्डवाइड IMAX फार्मेट में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।
रिलीज डेट- 5 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- IMDB
यह भी पढ़ें: दो अभिनेत्रियो संग 70 साल के Kamal Haasan के रोमांस ने लोगों को कर दिया हैरान, Thug Life का सीन हुआ वायरल
हाउसफुल-5 (Housefull 5)
ठग लाइफ के अगले ही दिन थिएटर में दस्तक देने के अक्षय कुमार अपनी हाउसफुल की पलटन के साथ आ रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी में इस बार एक साथ 17 बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे। इस बार कहानी के साथ-साथ क्रूज पर खूनी खेल देखने में भी ऑडियंस को बहुत ही मजा आने वाला है।
रिलीज डेट-6 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Imdb
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
जून में अगले महीने धमाल मचाने वाली और बॉक्स ऑफिस का अकाउंट भरने वाली फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' भी शामिल है। इस फिल्म से मिस्टर परफेक्शनिस्ट 3 साल बाद परदे पर लौट रहे हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के ट्रेलर को रिस्पांस मिला है, उससे ये साफ जाहिर है कि मूवी एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है।
रिलीज डेट- 20 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Imdb
कुबेरा (Kuberaa)
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को टक्कर देने के लिए सोशल थ्रिलर फिल्म 'कुबेरा' भी थिएटर में सेम डे पर रिलीज हो रही है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं, वहीं नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सराब ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।
रिलीज डेट- 20 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Imdb
मां (MAA)
काजोल बैक टू बैक अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर रही हैं। असल जिंदगी में मां का किरदार अच्छे से निभाने वालीं काजोल अब इस टाइटल के साथ पर्दे पर फिल्म लेकर आ रही हैं, जो देवगन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। मूवी में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट - 27 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Imdb
ज्ञानवापी फाइल्स (Gyanvapi Files: A Tailor's Murder Story)
28 जून 2022 में दो लोगों ने उदयपुर, राजस्थान में गला रेतकर टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या कर दी थी। अब इस रियल घटना पर फिल्म बन चुकी है, ज्ञानवापी फाइल्स, जो जल्द ही काजोल की फिल्म 'मां' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। भारत एस श्रीनाथ और जयंत सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजयराज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
रिलीज डेट- 27 जून 2025
प्लेटफॉर्म- थिएटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।