Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो रोने लगी...' Kabir Khan ने बताया करीना कपूर को क्यों ऑफर हुई थी Bajrangi Bhaijaan, बोले- 'मुझे पता था'

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    सलमान खान साल 2015 में एक फिल्म लाए थे नाम था बजरंगी भाईजान। इस फिल्म ने लोगों के इमोशनल भाव का इतना छुआ कि मुन्नी की हर एक फीलिंग के साथ वो भी इमोशनल हुए। बीते दिनों इस तरह की खबर आई कि कबीर खान बहुत जल्द इसका दूसरा पार्ट भी ला सकते हैं। हाल ही में फिल्म के 10 साल पूरे होने पर निर्देशक ने इस पर बात की।

    Hero Image
    बजरंगी भाईजान में सलमान खान और करीना कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) ने हाल ही में 10 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म की कहानी मुन्नी के बारे में है जो गलती से बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान से भारत आ जाती है। इसके बाद सलमान खान बिना पासपोर्ट के तारों के नीचे से उसे पाकिस्तान कैसे पहुंचाते हैं, उनके रास्ते में क्या-क्या चुनौतियां आती हैं ये कहानी उसी के बारे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ने लोगों के दिल को छुआ

    इस फिल्म में सलमान खान ने अब तक की अपनी सबसे अच्छी और दिल छू लेने वाली एक्टिंग की। वहीं हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी के रूप में शानदार शुरुआत की। फिल्म में करीना कपूर खान ने रसिका पांडे के रूप में छोटी सी भूमिका निभाई लेकिन अभिनय के जरिए गहरी छाप छोड़ी। सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री, उनके हाव-भाव और जबरदस्त डायलॉग्स ने लोगों के दिलों को छुआ। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए करीना की कास्टिंग कैसे हुई थी?

    यह भी पढ़ें- Bajrangi Bhaijaan के सीक्वल पर Kabir Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बजरंगी को आगे ले जाने...

    करीना कपूर को कैसे मिली बजरंगी भाईजान

    अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की दसवीं सालगिरह के मौके पर डायरेक्टर कबीर खान ने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया। कबीर खान ने बताया कि करीना कपूर खान सलमान खान अभिनीत इस फिल्म का हिस्सा कैसे बनीं। कबीर ने कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि रसिका का किरदार बहुत छोटा है, लेकिन वह फिल्म की कड़ी थी। पहले दिन से ही, मुझे यकीन था कि मैं करीना को ही यह किरदार निभाते देखना चाहता हूं। जब मैं उनसे मिलने गया, तो मैंने उनसे सीधे कहा कि यह एक छोटा सा किरदार है, लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले आपको पूरी कहानी सुननी चाहिए। और जब उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट सुनी, उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि वह इसका हिस्सा बनना चाहती हैं।"

    पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी फिल्म?

    फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प किस्सा है। स्क्रीनराइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने पहले इस फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया था। लेकिन आमिर ने सलमान का नाम सुझाया। जब यह फिल्म कबीर के पास पहुंची, तो उनके दिमाग में सबसे पहले सलमान ही बजरंगी के तौर पर आए। कबीर ने बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि कबीर ने एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान, सलमान के अंदर वो बात देखी थी जो उन्हें बजरंगी भाईजान के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है।

    यह भी पढ़ें- बजरंगी भाईजान में इसलिए Salman Khan की हुई कास्टिंग, कबीर खान बोले- 'मैं दूसरा एक था टाइगर नहीं चाहता...'