'मुझे इसकी जरूरत नहीं...' एक सीन की वजह से Kajol ने दुश्मन के लिए कर दिया था मना, पूजा भट्ट को यूं पड़ा मनाना
काजोल की फिल्म दुश्मन साल 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया था। आज इसे रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। इसमें संजय दत्त तन्वी आजमी आशुतोष राणा और कुणाल खेमू भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में काजोल का डबल रोल था जिसे वो कभी भी करना नहीं चाहती थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल (Kajol) का बॉलीवुड फिल्मों को चुनने का करियर ग्राफ काफी बेहतरीन है। गुप्त,कुछ कुछ होता है,'कभी खुशी कभी गम','फना' और 'माई नेम इज खान' शामिल हैं। अपनी लेटेस्ट रिलीज मां के साथ अभिनेत्री एक बार फिर से एक्शन मोड में वापसी की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सालिड बिजनेस कर रही है।
साल 1998 में रिलीज हुई थी फिल्म
विशाल फुरिया द्वारा निर्दिशत मां काजोल के करियर की पहली हॉरर फिल्म है। अब एक इंटरव्यू में काजोल अपने पुरानी फिल्मों को याद करती नजर आईं और साल 1998 में आई अपनी हिट फिल्म दुश्मन का जिक्र किया। काजोल ने बताया कि वो एक समय लगभग फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी थीं लेकिन पूजा भट्ट के मनाने के बाद उन्होंने दोबारा इसके लिए हामी भरी।
यह भी पढ़ें: Sarzameen Trailer: एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है ट्रेलर, Ibrahim Ali के खूंखार लुक को देख क्रेजी हुए फैंस
दुश्मन में काजोल ने निभाया था डबल रोल
काजोल ने बताया कि दुश्मन में एक दुष्कर्म का सीन था जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था जबकि उन्हें स्क्रिप्ट काफी ज्यादा पसंद आई थी। दूसरी ओर ये एक डबल रोल था और टेक्निकैलिटी की वजह से वो और भी ज्यादा डरी हुई थीं।
फिल्म के लिए काजोल ने कर दिया था मना
काजोल दुश्मन को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक मानती हैं। एक इंटरव्यू में दुश्मन के बारे में बात करते हुए काजोल ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरू में दुष्कर्म वाले सीन को करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, ये मेरा पहला डबल रोल था और मेरे लिए बहुत मुश्किल भी था। मुझे सब्जेक्ट बहुत पसंद आया था। लेकिन मैं दुश्मन के लिए मना कर दिया। पूजा भट्ट शो की प्रोड्यूसर थीं। वह मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आईं थीं। मुझे रोल तो पसंद आया लेकिन मैं स्क्रीन पर दुष्कर्म सीन या छेड़छाड़ वाले रोल्स नहीं करना चाहती थी।
मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं - काजोल
"एक अभिनेता के तौर पर आप ऐसा करेंगे। लेकिन जब आप उस पल या दृश्य के दौरान अभिनय करेंगे, तो आप उन सभी चीजों को महसूस करेंगे जो आप पर फिल्माई जा रही हैं। एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैं अलग-अलग चीजों में अपने अभिनय का हुनर दिखा सकती हूं। मैं बहुत स्पष्ट थी कि मैं इस विषय पर कोई फिल्म नहीं करना चाहती।”
पूजा भट्ट ने समझाया पूरा सीन
जब काजोल से पूछा गया कि उन्होंने फिर फिल्म के लिए हां कैसे की? इस पर बात करते हुए काजोल ने कहा- पूजा और तनुजा चंद्रा मेरे पास आए और समझाया कि वो दुष्कर्म वाला सीन कैसे शूट करेंगे? मेरा कंसर्न जानते हुए दोनों मेरी बात समझ गईं। उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे मुझे असहज महसूस हो। फिर मैं मान गई। ”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।