Oscars के लिए कमल हासन-आयुष्मान खुराना को मिला न्योता, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी द एकेडमी में होंगे शामिल
भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में शुमार कमल हासन (Kamal Haasan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmanna Khurrana) द एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्होंने 534 नए मेंबर्स के साथ द एकेडमी में शामिल होने का न्योता मिला है। भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।

भारतीय सेलेब्स को मिला ऑस्कर्स के लिए न्योता
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक द एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स (Oscars) की सदस्यता में शामिल होना किसी भी स्टार के लिए बड़ी बात होती है। इस बात भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज नाम ऑकर्स की सदस्यता का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
यह बड़े स्टार कोई और नहीं बल्कि कमल हासन (Kamal Haasan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हैं। गुरुवार यानी 26 जून 2025 को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने दुनियाभर से 534 लोगों को सदस्य बनने का न्योता दिया है। इनमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी शामिल है जिनमें से एक कमल और आयुष्मान हैं।
इन बॉलीवुड सेलेब्स को मिला ऑस्कर्स से न्योता
जीं हां, साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना द एकेडमी में शामिल होकर ऑस्कर पुरस्कारों के लिए वोट देने के पात्र होंगे। इन दोनों स्टार्स के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, सिनेमैटोग्राफर रणवीर दास, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मैक्सिमा बसु, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर स्मृति मुंदड़ा और फिल्म डायरेक्टर पायल कपाड़िया को भी न्योता दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लगान' को Oscars Academy ने किया सम्मानित, फिल्म के गाने को मिला स्पेशल मेंशन
We’re proud to announce our newly invited members to the Academy!
— The Academy (@TheAcademy) June 26, 2025
Meet the Class of 2025: https://t.co/W766Ksra8s pic.twitter.com/9mapg3t7Dv
यह हॉलीवुड स्टार्स भी लिस्ट में शुमार
भारतीय सेलिब्रिटीज के अलावा कई हॉलीवुड सितारों को भी ऑस्कर्स वोटिंग की सदस्यता में पहली बार शामिल किया गया है। कुल 534 नए मेंबर्स को न्योता दिया गया है। यहां देखिए लिस्ट...
- एक्ट्रेस सिंगर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande)
- एक्टर सेबेस्टियन स्टेन (Sebastian Stan)
- एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग (Jeremy Strong)
- एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa)
- एक्ट्रेस ऑब्रे प्लाजा (Aubrey Plaza)
- एक्ट्रेस मार्गरेट क्वाली (Margaret Qualley)
- एक्टर माइक फेस्ट (Mike Fest)
- एक्ट्रेस मोनिका बारबरो (Monica Barbaro)
- एक्ट्रेस गिलियन एंडरसन (Gillian Anderson)
अगर 534 नए सदस्य न्योता स्वीकार कर लेते हैं तो द एकेडमी के सदस्यों की संख्या कुल 11,120 हो जाएगी जिनमें से 10,143 सदस्य वोटिंग के पात्र होंगे।
कब होगा ऑस्कर्स 2026?
ऑस्कर्स विनर्स के लिए वोटिंग 12 से 16 जनवरी तक हो जाएगी और नॉमिनेशन लिस्ट 22 जनवरी को जारी की जाएगी। दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह 15 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।