Tanu Weds Manu Returns के बाद पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी R Madhavan और कंगना रनौत की जोड़ी, क्या है नई फिल्म?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और आर माधवन एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर अपनी पुराना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। साल 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में ये जोड़ी साथ नजर आई और फैंस इन्हें दोबारा से साथ देखने के लिए बेचैन थे। अब इनकी नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। दर्शक काफी लंबे समय से तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के कलाकार आर माधवन और कंगना रनौत को दोबारा से पर्दे पर देखने का वेट कर रहे थे। अब इनकी नई मूवी को लेकर अनाउंटमेंट हो गई है। 10 साल बाद ये जोड़ी पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है।
साल 2015 में आखिरी बार आए थे नजर
दोनों ने साल 2011 में तनु वेड्स मन और फिर साल 2015 में इसी नाम से आए इसके सीक्वल में काम किया था। अब दोनों एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे जिसका टाइटल है सर्किल। कंगना रनौत और आर माधवन दोनों ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से इस फिल्म में दोनों को साथ देखने के लिए दर्शक और भी उत्सुक हैं। फिल्म की कहानी काफी इंटेंस और मनोरंजक होने वाली है।
यह भी पढ़ें- 'मेरे पास लोग पंचायत की...', Kangana Ranaut ने बताया MP बनने के बाद उनके पास कैसी प्रॉब्लम लेकर आती है जनता
कहां हुई है फिल्म की शूटिंग?
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार,आगामी फिल्म 'सर्किल' एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया जाएगा। इसका निर्माण लगभग एक साल से चल रहा है और अब फिल्मिंग फाइनल स्टेज में पहुंच गई है। कथित तौर पर, इसका लास्ट सीन हैदराबाद, तेलंगाना के जुबली हिल्स स्थित क्लब इल्यूजन में शूट किया गया।
कंगना की तगड़ी है फैन फॉलोविंग
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को भारत के अलग-अलग शहरों, जैसे ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद में शूट किया गया है। फिल्म का निर्माण टाइडेंट आर्ट के रवींद्रन कर रहे हैं, जिन्होंने इसके टाइटल की पुष्टि की। इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत की तारीफ भी की और बताया कि खासकर दक्षिणी राज्यों में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
उन्होंने यह भी कहा कि यह इस तरह की फिल्म होगी जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी। फिल्म में डॉक्टर और पेसेंट एक ही इंसान होंगे। ऑडियंस को असलियत ढूंढ़ने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म है जो 2025 के दशहरा के दौरान रिलीज होने वाली है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।