Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: डेटिंग एप को बताया 'गटर', पीरियड्स में मंदिर जाने और गर्भपात पर क्या बोलीं 'क्वीन'

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    Kangana Ranaut बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक्टर होने के साथ राजनेता भी हैं और अपनी राय बेबाकी के साथ रखती हैं। अब हाल ही में उन्होंने डेटिंग एप लिव इन रिलेशनशिप और पीरियड्स के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप की कड़ी आलोचना की और इसे लड़कियों के लिए अनसेफ बताया।

    Hero Image
    कंगना ने डेटिंग एप को बताया गटर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने मॉडर्न डेटिंग ऐप्स की कड़ी आलोचना की और उन्हें 'हमारे समाज का असली गटर' बताया। उन्होंने तर्क दिया कि ऐसे प्लेटफॉर्म पर लोगों में अक्सर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है और वे इसके जरिए अपनी कमी पूरी करने की कोशिश करते हैं। वहीं क्वीन ने पीरियड्स और लिव इन रिलेशनशिप पर भी अपनी राय रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव इन रिलेशनशिप की आलोचना की

    कंगना ने डेटिंग एप की आलोचना करते हुए पार्टनर ढूंढने के लिए स्कूल, ऑफिस या अरेंज मैरिज अपनाने का सुझाव दिया। रनौत ने लिव-इन रिलेशनशिप की भी आलोचना की और ऐसे माहौल में महिलाओं की सिक्योरिटी और सपोर्ट को लेकर चिंता जताई। उनके बेबाक विचारों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 'हिमाचल में पंजाब जैसा हाल होगा...', कंगना रनौत ने आखिर किस बात पर जताई चिंता? पाकिस्तान का भी किया जिक्र

    कंगना ने आगे बताया कि उनका मानना है कि शादी की कुछ मान्याताओं को ना बदलना ही बेहतर है और लिव-इन रिलेशनशिप महिलाओं के लिए अच्छे नहीं हैं, क्योंकि 'पुरुष शिकारी होते हैं जो किसी भी महिला को प्रेगनेंट कर सकते हैं और भाग सकते हैं। कंगना ने कहा, 'हमारे समाज में शादी बहुत जरूरी है और यह एक वादा है जो पुरुष अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहने का करता है। मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि ये महिलाओं के सेफ नहीं है। गर्भपात कराने में आपकी मदद कौन करेगा? अगर कल आप लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान गर्भवती हो जाती हैं, तो आपकी देखभाल कौन करेगा?'

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    पॉलीटिक्स में होती है ये परेशानी

    कंगना ने Menstrual Hygiene के बारे में भी खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि, 'आप घर से बाहर पीरियड्स हाइजीन कैसे मैंटेन करती हैं। इस पर कंगना ने कहा, 'भारत में बहुत सारी समस्याएं हैं। शूटिंग बहुत ही आलीशान जगह होती है। एक्ट्रेस के लिए वैन होती हैं। आप जितनी चाहें उतनी बार पैड बदल सकती हैं। आप नहा सकती हैं। वे आपके लिए मिनरल वाटर गर्म करते हैं। लेकिन पॉलीटिकल लाइन में हम दिन में 12 घंटे सफर करते हैं। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां महिलाएं शौचालय जा सकें। यह दूसरे सांसदों के लिए भी एक समस्या है। यह बहुत बड़ी समस्या है'।

    पीरियड्स में मंदिर जाने पर दी राय

    इस बीच कंगना ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मंदिर या रसोई में न जाने की पूरी बहस को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें भी सिखाया जाता था कि पीरियड्स के दौरान मंदिर या रसोई में न जाएं। इसके बजाय उन्हें आराम करने को कहा जाता था। मैंने इस दौरान मंदिर जाने के बारे में कभी भी पलटवार नहीं किया क्योंकि मुझे खुद को इतना गंदा लगता था। मुझे लगता है कि अगर आपके पास और कोई ऑप्शन नहीं है तो आप जाइए। लेकिन मुझे लगता है उससे नेगेटिव एनर्जी निकलती है इसीलिए किसी के लिए खाना मत बनाओ, यही बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर गोपी बनीं मौनी रॉय, कंगना रनौत समेत ये सेलेब्स भी कृष्ण की भक्ति में लीन