Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut की Emergency जल्द हो सकती है रिलीज, CBFC के सुझाव पर फिल्म में होंगे कई बदलाव

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:25 PM (IST)

    एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है। ये मूवी पहले सितंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कंट्रोवर्सी के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। वहीं अब फिल्म को लेकर राहत भरी खबर आई है। कंगना रनौत ने फिल्म में किए जाने वाले बदलाव पर सहमति दे दी है।

    Hero Image
    'इमरजेंसी' के पोस्टर से एक्ट्रेस कंगना रनौत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है। सितंबर में रिलीज से कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई कि फिल्हाल 'इमरजेंसी' को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। वहीं, अब इसकी रिलीज का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इमरजेंसी' फिल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स को लेकर सहमति दी है।  

    बदलाव के लिए राजी हुईं कंगना

    बीपी कोलाबवाला और फिरदोश पूनीवाला की बेंच फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा फाइल की गई पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर 'जी स्‍टूडियोज' के वकील शरण जगतियानी की ओर से कहा गया कि निर्माताओं ने सीबीएफसी द्वारा द्वारा सुझाए गए बदलाव को लागू करने का फैसला लिया है।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी को U/A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दी गई है, लेकिन इसमें 13 कट्स भी लगाए गए हैं। बोर्ड के वकील ने कहा था कि जब तक यह कट्स नहीं लगाए जाते, तब तक वह फिल्म की रिलीज को हरी झंडी नहीं दे सकते। अब जब सोमवार को इस मामले में सुनवाई हुई, तो जी स्टूडियोज के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि निर्माताओं ने बदलाव पर सहमति जताई है।

    एक मिनट से लंबे भी नहीं होंगे कट्स

    फिल्म में जहां कट्स लगाए जाने पर मंजूरी दी गई है, उसके बारे में जी एंटरटेनमेंट की ओर से कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं, सीबीएफसी काउंसिल अभिनव चंद्रचूर्ण ने कोर्ट को बताया कि जो भी कट्स लगाए जाएंगे, वह एक मिनट से भी लंबे नहीं रखे जाएंगे और इससे मूवी की लेंथ पर असर नहीं पड़ेगा।

    3 अक्टूबर को होगी सुनवाई

    निर्माताओं ने सेंसर द्वारा सुझाए गए बदलावों को लागू करने के लिए एक प्रारूप पेश किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। 

    बता दें कि इमरजेंसी फिल्म को जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स (कंगना रनौत की प्रोडक्शन कंपनी) प्रोड्यूस कर रहे हैं। कंगना इस मूवी में इंदिरा गांधी को किरदार में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: आसान हो जाएगा Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का रास्ता, बस माननी पड़ेगी CBFC की ये बात