Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नफरत में अंधे हो गए...', AR Rahman पर भड़कीं Kangana Ranaut, 'छावा' को बांटने वाली फिल्म बताने पर क्या कहा?

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 08:19 AM (IST)

    सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में छावा को बांटने वाली फिल्म बताई है। सिंगर के ऐसा कहते ही वह चर्चा में आ गए। अब कंगना रनौत (Kangana ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कंगना रनौत ने एआर रहमान को सुनाई खरी-खोटी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर विनिंग सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) का एक बयान अब सुर्खियों में आ गया है। एक हालिया इंटरव्यू में सिंगर ने विक्की कौशल स्टारर छावा (Chhaava) को बांटने वाली फिल्म बता दिया। उन्होंने इसी फिल्म के लिए म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर का जिम्मा संभाला था। अब एक साल बाद छावा को लेकर एआर रहमान का बयान चर्चा में आ गया है।

    यही नहीं, एआर रहमान ने यह भी कहा था कि कम्युनल रीजंस की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सिंगर के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एआर रहमान ने उनकी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में म्यूजिक देने से साफ-साफ मना कर दिया था।

    एआर रहमान के बयान पर कंगना का रिएक्शन

    कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एआर रहमान की एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह छावा को बांटने वाली फिल्म बता रहे है। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "डियर एआर रहमान जी। मुझे इंडस्ट्री में बहुत पूर्वाग्रह (पहले से राय बना लेना) और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी (BJP) का समर्थन करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती और हेटफुल इंसान नहीं देखा है।"

    यह भी पढ़ें- 'छावा बांटने वाली फिल्म...'A R Rahman के बयान ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

    एआर रहमान ने ठुकराई थी कंगना की इमरजेंसी

    कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का जिक्र किया जिसे एआर रहमान ने ठुकरा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल इमरजेंसी को नरेट करने के लिए बेताब थी। नरेश भूल जाइए, आपने तो मुझसे मिलने से ही इनकार कर दिया। मुझसे कहा गया कि आप किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।"

    Kangana ranaut

    कंगना ने कहा, "मजे की बात यह है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा था, यहां तक कि अपोजिशन पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फैन लेटर भेजे थे, जिसमें फिल्म के बैलेंस्ड और दयालु नजरिए की तारीफ की गई थी। लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हो। मुझे आप पर तरस आता है।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं मुस्लिम, रामायण हिंदू...'AR Rehman ने रणबीर कपूर की फिल्म में काम करने को लेकर कही बड़ी बात