Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर लगा दी क्लास!

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनकी फिल्म सरदार जी 3 की चर्चा चल रही है। फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग पर खूब बवाल मचा। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    कंगना रनौत का फूटा दिलजीत पर गुस्सा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी के साथ रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नाराजगी की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर है। पड़ोसी देश के साथ चल रहे तनाव के बीच दिलजीत ने अपनी फिल्म में पाक एक्ट्रेस की कास्टिंग की, जो लोगों को बिल्कुल सही नहीं लगा। जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट ना करने की बात कर रहे थे। वहीं, दिलजीत दोसांझ हानिया संग काम करके विवादों में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत ने अब दिलजीत की फिल्म पर चल रहे पूरे विवाद पर अपनी राय दी। साथ ही, उन्होंने हानिया आमिर को फिल्म में लेने के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए दिलजीत की क्लास भी लगाई है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की पंगा गर्ल का हालिया बयान भी तेजी से वायरल हो गया है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- 'सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा, सड़क-नाली की समस्या लाते हैं लोग', हिमाचल में आपदा के बीच ये क्या बोल गईं कंगना रनौत

    दिलजीत दोसांझ पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

    एक्ट्रेस कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ के बारे में खुलकर बात की। कंगना ने कहा, 'मैं इन लोगों के बारे में पहले ही काफी कुछ कह चुकी हूं। मैंने पहले भी कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। इसमें हर कोई बराबर का हिस्सेदार है। हममें आखिर यह भावना क्यों नहीं है? दिलजीत का सभी से अलग अपना अलग रास्ता क्यों है? हम जानते हैं कि एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है।'

    Photo Credit- Instagram

    एक्टर के एजेंडा पर उठाया सवाल 

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'कोई तो ऐसा ही कर रहा है, बेचारा सिपाही राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है, बेचारा राजनेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है। कुछ लोगों का सही में खुद का अपना एजेंडा होता है। हमें सभी को एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए।'

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के बयान के बाद हिमाचल सरकार के मंत्री का तंज, रील और रीयल लाइफ में झांसी की रानी बनने में बड़ा फर्क