Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Chapter 1 के सेट पर एक और अनहोनी, पलटी Rishab Shetty की नाव, भूत-प्रेत पर फिल्म बनाना पड़ रहा भारी

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:54 PM (IST)

    कांतारा चैप्टर 1 इन दिनों चर्चा में है। जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तभी से कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक फिल्म से जुड़े तीन कलाकारों की जान चली गई है और अब ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की जान बाल-बाल बची है।

    Hero Image
    कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के वक्त बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) की शूटिंग के दौरान एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब से कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग शुरू हुई है, तभी से कुछ न कुछ अनहोनी की खबर सामने आ रही है। अभी तक इस फिल्म से जुड़े तीन मेंबर्स की डेथ हो गई है। अब सेट से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांतारा चैप्टर 1 इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऋषभ शेट्टी फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से कर रही हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषभ बाल-बाल बचे हैं। उनकी नाव पलट गई थी। 

    कांतारा चैप्टर 1 के सेट पर एक और हादसा

    एक हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के वक्त एक नाव पलट गई जिसमें ऋषभ शेट्टी भी मौजूद थे। उनके साथ टीम के 30 क्रू मेंबर्स भी वहां मौजूद थे। यह हादसा शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त ही नाव पलट गई। हालांकि, अभिनेता समेत बाकी लोगों को बचा लिया गया। हालांकि, कैमरा समेत बाकी शूटिंग से जुड़े इक्वेपमेंट डूब गए हैं। तीर्थहल्ली पुलिस सेट पर जाकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

    यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से गई Rakesh Poojary की जान, दोस्त का मेहंदी फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे कॉमेडियन

    क्या भूत-प्रेत से जुड़ा है मामला?

    कांतारा चैप्टर 1 की कहानी पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके बीच के संबंधों पर आधारित होगी। हाल ही में, थिएटर आर्टिस्ट रामदास पुजारी ने पीटीआई के साथ बातचीत में इन हादसों को भूत-प्रेत से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ की आत्माओं (भूत-देवों) पर फिल्म बनाना जोखिम भरा है, क्योंकि ऐसी आत्माएं व्यावसायीकरण के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, ऋषभ शेट्टी ने शूटिंग से पहले सारे रिचुअल्स पूरे किए थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

    वहीं, एक और सीनियर क्रू मेंबर ने पीटीआई को बताया कि नाव पलटने पर कुछ लोग घबरा गए थे, लेकिन कम गहराई के कारण सभी सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए। क्रू मेंबर ने कहा, "इससे पता चलता है कि आत्माओं ने किसी तरह से हमें आशीर्वाद दिया है।"

    कांतारा चैप्टर 1 के सेट पर तीन मौतें

    पिछले कुछ समय में कांतारा चैप्टर 1 से जुड़े तीन कलाकारों की जान चली गई। कुछ दिन पहले ही मिमिक्री आर्टिस्ट की सेट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इससे पहले एक कलाकार की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इससे पहले शूटिंग लोकेशन पर लेकर जा रही एक बस भी पलट गई थी जिसमें एक जूनियर आर्टिस्ट की जान चली गई थी।

    यह भी पढ़ें- भूतिया है Kantara 2 का सेट? शूटिंग के दौरान दूसरी घटना, डूबने से हुई जूनियर आर्टिस्ट की मौत