Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर बजा ऋषभ शेट्टी की फिल्म का डंका, अब मिलने जा रहा ये खास सम्मान

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 09:51 PM (IST)

    Rishab Shetty की कंतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। अब फिल्म की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी जिसमें ऋषभ शेट्टी और फिल्म की टीम शामिल होने जा रही है। फिल्म को दर्शकों के साथ ही फिल्मी हस्तियों से भी सराहना मिल रही है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति भवन में कांतारा चैप्टर 1 की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने न केवल देशभर के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार समीक्षाएं मिली हैं और दर्शकों के साथ ही फिल्मी हस्तियों ने भी फिल्म की तारीफ के पुल बांधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

    बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के बीच, 'कंतारा चैप्टर 1' अब एक स्पेशल सम्मान के लिए तैयार है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित होने वाली है, जो पूरी टीम के लिए एक गौरवपूर्ण पल होगा। रविवार, 5 अक्टूबर को फिल्म निर्माता और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी, अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत और निर्माता चालुवे गौड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए...राम गोपाल वर्मा ने किया Kantara: Chapter 1 का रिव्यू, ऋषभ शेट्टी के बारे में कह डाली ये बात

    बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म

    2 अक्टूबर को अपनी रिलीज के बाद से कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन दिनों में ₹140 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और दुनियाभर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अपनी जमीनी कहानी, दमदार एक्टिंग और शानदार वीएफएक्स के साथ, कंतारा चैप्टर 1 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कई फिल्म मेकर्स और अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, 'कंतारा शानदार है , भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा बीजीएम, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और वीएफएक्स में किए गए शानदार काम को देखने के बाद शर्म महसूस करनी चाहिए , कंटेंट को भूल जाना जो एक बोनस है, सिर्फ ऋषभ शेट्टी के एफर्ट ही उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का हकदार है। ऋषभ शेट्टी, मैं तय नहीं कर सकता कि आप एक महान निर्देशक हैं या एक महान अभिनेता'।

    इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड कैरेक्टर निभाया है इसके साथ ही उन्होंने इसे लिखा और निर्देशित भी किया है। इसीलिए कांतारा चैप्टर 1 से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं जो अब कहा जा सकता है कि ऋषभ शेट्टी ने पूरी कर दी है। फिल्म ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन दैवेया जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Collection Day 3: तीन दिन में बजट हुआ वसूल, दर्शकों ने दिल खोलकर लुटाए पैसे, टूटे ये रिकॉर्ड