Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैनिटी वैन में लॉक हुए सिद्धू, Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह पर फोड़ा ढीकरा, बोले- 'हमारे बीच में सांप...'

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:17 PM (IST)

    कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीजन के साथ वापस लौट आए हैं। एक हालिया एपिसोड में कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर नवजोत सिंह सिद्धू को वैनिटी वैन में बंद करने का आरोप लगाया और उन्हें आस्तीन का सांप बताया।

    Hero Image
    कपिल शर्मा ने खींची अर्चना पूरन सिंह की टांग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं। दोनों का खट्टा-मीठा बॉन्ड अक्सर दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। हाल ही में एक बार फिर कपिल ने शो में अर्चना की टांग खिंचाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन (The Great Indian Kapil Show Season 3) का तीसरा एपिसोड रिलीज हुआ। शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) थोड़ा लेट पहुंचे। कपिल ने उनसे पूछा कि उन्हें इतना लेट कैसे हो गया है तो सिद्धू ने बताया कि किसी ने उन्हें वैनिटी वैन में लॉक कर दिया था।

    कपिल शर्मा ने अर्चना को बताया एनाकोंडा

    कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह की टांग खिंचाई करते हुए कहा, "कभी कभी तो हमारे बीच में सांप होताहै। आपकी तो आस्तीन भी इतनी बड़ी है कि पूरा एनाकोंडा भी हो सकता है।" इसके बाद कपिल अर्चना की ओर देखते हुए कहते हैं, "बताऊं कौन था?"

    Kapil Sharma Archana puran

    Photo Credit - Instagram

    अर्चना पूरन सिंह ने खुद का बचाव करते हुए सिद्धू से कहा, "आपको लगता है कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं? कभी नहीं, आप मेरे स्वीटहार्ट हैं।" इसके बाद सिद्धू कहते हैं, "कोई बात नहीं। तुम मुझसे जान मांग सकती हो और यह तुम्हारी है।"

    यह भी पढ़ें- 'बंदा हड़प गई...' The Great Indian Kapil Show से गायब हुए सिद्धू! कपिल शर्मा ने साधा अर्चना पर निशाना

    कपिल शर्मा ने सिद्धू का भी उड़ाया मजाक

    सिद्धू की ये बात सुनकर कपिल शर्मा ने फिर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाया और कहा, "ऐसा मत कहो। वह वाकई ले लेंगी (जान)।" यही नहीं, कपिल ने सिद्धू को भी नहीं छोड़ा और कहा कि सद्धू उनसे पूछते हैं कि अर्चना सेट पर आ गई हैं या नहीं। अर्चना के आते ही सिद्धू अपनी दाढ़ी में जेल लगाने लगते हैं। वह उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं।

    सिद्धू की फिर हुई वापसी

    नवजोत सिंह सिद्धू की सालों बाद कपिल शर्मा शो में वापसी हुई है। शो में उनके आने से दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, दूसरे एपिसोड में सिद्धू की गैर-मौजूदगी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सिर्फ शॉर्ट टाइम के लिए शो में आए थे। मगर अब उनके तीसरे एपिसोड में आने से साफ हो गया है कि वह इस सीजन का हिस्सा रहेंगे। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हर हफ्ते शनिवार को रिलीज की गई। 

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Fees: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये फीस ले रहे कॉमेडियन, जानकर उड़ जाएंगे होश