Salman Khan की च्वाइस की वजह से उनकी वैनिटी वैन में रोने लगे थे करण जौहर, परेशान हो गए भाईजान
करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के सेट पर सलमान खान के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया ...और पढ़ें
-1768655803709.webp)
करण जौहर और सलमान खान (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर (Karan Johar) ने आईकॉनिक फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। शाह रुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। सलमान खान ने इसमें कैमियो किया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने फिल्म से जुड़ी उन यादों के बारे में बात की जिन्हें वो आजतक नहीं भुला पाए। निर्देशक ने बताया कि एक समय तो ऐसा आया कि वो शूट के पहले ही दिन सलमान खान की वैनिटी में बैठकर रो रहे थे।
यह भी पढ़ें- करण जौहर से उठा Siddhant Chaturvedi का भरोसा, धड़क 2 के बाद इतनी बड़ी रीमेक को किया रिजेक्ट?
वैनिटी वैन में रोने लगे थे करण
मान्यवर के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए करण ने कहा, “सलमान खान के साथ यह मेरा पहला अनुभव था, और मैं... क्या कहूं? पूरी तरह से घबराया हुआ था क्योंकि वह इतने बड़े स्टार थे। सेट पर उनके पहले दिन मैं उनकी वैन में गया। उन्होंने टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी। मैंने कहा, 'सलमान, आपको पता है कि यह एक बड़ा सेट है।'
-1768656332473.jpg)
उन्होंने जवाब दिया, 'हां, लेकिन अगर पहली बार कोई दूल्हा जींस और टी-शर्ट में आता है, तो यह एक नया स्टाइल होगा। मैं स्वैग लेकर आऊंगा।' मैं बहुत उत्साहित हो गया लेकिन साथ ही साथ बहुत तनाव में भी था, यह सोचकर कि अगर वह जींस और टी-शर्ट में आए, तो क्या होगा? मैं उनकी वैनिटी वैन में ही रोने लगा।'
फिल्म के गाने भी हुए थे खूब पॉपुलर
करण ने आगे बताया कि सलमान उन्हें रोता देखकर नर्वस हो गए वो बोले कि कोई बात नहीं मैं शूट पहन लूंगा। कुछ कुछ होता है का नाम उस समय की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया। इस फिल्म ने 1990 के दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके अलावा KKHH अपने आकर्षक गानों, यादगार डायलॉग्स और शाहरुख खान और काजोल के बीच की बेमिसाल केमिस्ट्री के लिए दर्शकों के दिलों में बस गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।