'जहर उगलने वाले लोगों को...' पॉडकास्टर्स पर क्यों भड़के Karan Johar? इस बात पर जमकर निकाली भड़ास
Karan Johar Slams Podcasters and Astrologers फिल्म निर्माता करण जौहर ने पॉडकास्टर्स और ज्योतिषियों की आलोचना की है। उन्होंने पॉडकास्टर्स पर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नेगेटिव बातें फैलाने का आरोप लगाया है। करण जौहर ने ज्योतिषियों द्वारा मशहूर हस्तियों के बारे में की जाने वाली भविष्यवाणियों पर भी सवाल उठाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में पॉडकास्टर्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उनका मानना है कि ये शो विवादों को बढ़ावा देते हैं और मेहमानों को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बारे में जहर उगलने का मौका देते हैं। अपने नोट में, निर्देशक ने उन ज्योतिषियों पर भी निराशा व्यक्त की जो मशहूर हस्तियों के बारे में परेशान करने वाली भविष्यवाणी करते हैं।
पॉडकास्टर्स पर भड़के करण जौहर
आजकल पॉडकास्ट काफी चर्चा में रहते हैं और कई मशहूर हस्तियां टीवी चैनलों से ज्यादा पॉडकास्टर पर इंटरव्यू देने में दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन अब करण जौहर ने इन पॉडकास्ट और पॉडकास्टर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये पॉडकास्टर्स उन लोगों को अपने शो में बुलाते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में जहर फैलाने का काम करते हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने तोड़ा Karan Johar का दिल, पोस्ट शेयर कर कहा- 'आंसू बह रहे हैं'
बिना किसी का नाम लिए, उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया के ईमानदार लोगों की इज्जत करता है हूं लेकिन कुछ पॉडकास्टर्स ऐसी जगह से निकल कर आए हैं जिन्हें जीपीएस भी नहीं ढूंढ सकता। ये लोग ऐसे मेहमानों को बुलाते हैं जिनके पास खोने को कुछ नहीं है और दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद इन्हें कहीं बुलाया भी नहीं गया। यही गेस्ट जहर उगलते हैं और मेहनती लोगों के बारे में बुरी बातें करते हैं यह सब अब बंद होना चाहिए।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एस्ट्रोलॉजर्स पर भी उठाए सवाल
पॉडकास्टर्स के साथ ही करण ने ज्योतिषियों पर भी सवाल उठाए हैं जो लोगों को अजीब-अजीब भविष्यवाणियां करके डराते हैं। फ्री स्पीच की आजादी है लेकिन फॉलोअर्स के लिए क्लिकबैट की नहीं। करण जौहर का यह कमेंट ऐसे समय में आया है जब पॉडकास्ट तेजी से मशहूर हस्तियों की जिंदगी को आम लोगों तक पहुंचाने में ज्यादा प्रभावशाली बनते जा रहे हैं। जहां कुछ प्लेटफॉर्म हेल्दी बातचीत को बढ़ावा देते हैं वहीं कुछ पर फालतू की बातचीत के साथ लोगों की राय जानने का आरोप लगाया जा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने हाल ही में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर धड़क 2 को को-प्रोड्यूस किया था। वह आर्यन खान द्वारा निर्देशित डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में भी दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।