Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस नहीं करीना होती Rockstar में रणबीर की हीरोइन, इस वजह से 'बेबो' ने नहीं की फिल्म

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:11 PM (IST)

    Kareena Kapoor रणबीर कपूर की रॉकस्टार उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है और आज भी लोग इसे पसंद करते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी ने काम किया था लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में नरगिस द्वारा निभाए गए रोल के लिए पहले करीना कपूर को अप्रोच किया गया था। तो आखिर एक्ट्रेस ने इस रोल को क्यों रिजेक्ट किया।

    Hero Image
    करीना को ऑफर हुई थी रणबीर कपूर की रॉकस्टार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' उनके करियर की सबसे बेहतरीन और सराहनीय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे और इस फिल्म से नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि इम्तियाज के दिमाग में 'रॉकस्टार' के लिए नरगिस नहीं, बल्कि करीना कपूर थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना को ऑफर हुई थी रॉकस्टार

    इम्तियाज अली 'जब वी मेट' में करीना की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए थे और शुरुआत में उन्हें 'रॉकस्टार' में हीरोइन बनाने के बारे में सोचा था। हालांकि किसी वजह से यह पॉसिबल नहीं हो सका और करीना की जगह यह रोल नरगिस को मिला। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि करीना मेहनती और लगनशील हैं और उन्हें इम्तियाज सहित कई टैलेंटेड निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि उनके भाई-बहन के रिश्ते की वजह से वे उनके साथ इस फिल्म में काम नहीं कर पाए।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Imtiaz Ali लाएंगे Rockstar पार्ट 2? लव आजकल 2 की असफलता पर बोले - 'दिल से नहीं किया...'

    रणबीर को हुआ था अफसोस          

    रणबीर ने आगे कहा कि, 'मुझे अफसोस है कि हम साथ काम नहीं कर पाए, लेकिन हम जरूर किसी और फिल्म में साथ काम करना चाहेंगे, हालांकि फैंस को अब तक इंतजार करते हैं। रणबीर कपूर तो इस फिल्म में करीना के साथ काम नहीं कर पाए, लेकिन उन्हें अपने दादा शम्मी कपूर के साथ काम करने का मौका जरूर मिला। शम्मी कपूर ने फिल्म में उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था।     

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    उस साल की Highest Grossing फिल्मों में से एक थी रॉकस्टार              

    रॉकस्टार को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था और इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने लीड रोल प्ले किया था। इनके अलावा फिल्म में अदिती राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, कुमुद मिश्रा, शम्मी कपूर जैसे कलाकार अहम रोल में थे। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया था। 2011 में रिलीज हुई फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी।                    

    यह भी पढ़ें- Rockstar 2: पर्दे पर फिर लौटेगी जॉर्डन की प्रेम कहानी, Ranbir Kapoor की रॉकस्टार के सीक्वल पर आ गया अपडेट?