Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने से 20 साल छोटे एक्टर संग इश्क फरमाएंगी Kareena Kapoor, मिल गया नई फिल्म का ऑफर?

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    करीना कपूर खान अपनी अगली फिल्म में अपने से छोटे स्टार के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। इस खबर की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन उड़ते-उड़ते खबर मिली है कि करीना अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में भूत बनकर लोगों को डराएंगी। इस फिल्म में जिस एक्टर को कास्ट किया जाना है वो उनसे उम्र में काफी छोटा है।

    Hero Image
    करीना कपूर खान भूत बनकर लोगों को डराएंगी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर में सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। रणवीर 40 साल के हैं जबिक सारा अभी सिर्फ 20 साल की हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद दोनों की पेयरिंग देखकर कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए थे कि दोनों के बीच काफी ऐज गैप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की उम्र में है बहुत अंतर

    अब खबर आ रही है कि 44 साल की करीना कपूर बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने से 20 साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करेंगी। ये एक हॉरर फिल्म होगी जिसमें करीना भूत का किरदार निभाती नजर आएंगी। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, "करीना को भूत के रूप में पेश करने वाली इस अनोखी कहानी की स्क्रिप्ट एकदम फ्रेश है और यह इस जॉनर में एकदम नई जगह बनाएगी और करीना इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।"

    यह भी पढ़ें- मुंबई अटैक से सहमे Saif Ali Khan! ढूंढ लिया नया ठिकाना, बोले- 'यह सेफ है और यहां...'

    फिल्म की कहानी हुसैन दलाल ने लिखी है, जो अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 सहित कई फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में करीना एक 20 साल के अभिनेता के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    फिल्म दायरा में आएंगी नजर

    करीना कपूर ने हाल ही में फिल्मों में 25 साल पूरे किए हैं। एक्ट्रेस अपने अगली फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी। 'राज़ी' और 'तलवार' जैसी दमदार फिल्में साथ देने के लिए मशहूर, जंगली पिक्चर्स अपनी अगली फिल्म 'दायरा' के लिए निर्देशक मेघना गुलजार के साथ तीसरी बार फिर से काम कर रहे हैं। यह फिल्म आज के समाज में सामने आ रही सामयिक और भयावह सच्चाइयों का सामना करते हुए लोगों की कहानी बताएगी। यह क्राइम-ड्रामा थ्रिलर अपराध, सज़ा और न्याय के सदियों पुराने विरोधाभास को दर्शाती है।

    पिछले साल 2024 में करीना की दो बड़ी फिल्में क्रू और सिंघम अगेन रिलीज हुई। इसमें तब्बू और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे। वहीं सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आए थे जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- बोटोक्स से कोसों दूर Kareena Kapoor Khan, 44 की उम्र में इन 6 चीजों से खुद को बना रखा है हसीन