Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunjay Kapur से शादी से पहले डबल डेटिंग कर रही थीं Karisma Kapoor? इस बिजनेसमैन संग जुड़ा था नाम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:16 PM (IST)

    मौजूदा समय में अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sunjay Kapur) की 30 हजार करोड़ की संपत्ति के बंटवारे को लेकर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि एक वक्त पर संजय से शादी से पहले एक साथ दो लोगों संग डेट करने की वजह से करिश्मा का नाम सुर्खियों में आया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर की 30 हजार की संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कारोबारी के निधन से बाद से इसको लेकर आए दिन अलग-अलग तरह की खबर सामने आ रही हैं। इस मामले में नया मोड़ करिश्मा और संजय के बच्चों के जरिए कोर्ट में पिता की संपत्ति को लेकर अपने हक का दावा पेश करने से आया है। जिसकी वजह से करिश्मा कपूर सुर्खियां बटोर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात जब करिश्मा की हो रही है तो यहां हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं, जब संजय कपूर से शादी से पहले डबल डेटिंग की वजह से वह लाइमलाइट में आई थीं। 

    एक साथ दो लोगों संग जुड़ा था करिश्मा का नाम

    90s के दशक की टॉप अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें करिश्मा कपूर का नाम शामिल होता है। करिश्मा ने उस वक्त सलमान खान और आमिर खान जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) संग जिगरी, सुहाग और संग्राम जैसी कई मूवीज में करिश्मा नजर आईं। इसके बाद इन दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- 'संजय कपूर और मैं बचपन से...', 30 हजार करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद के बीच Karisma Kapoor का पुराना बयान वायरल

    इसको लेकर स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था- हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। मुझे नहीं पता है कि उसके मन में क्या है, उसने कभी नहीं बताया। हमने साथ में कई फिल्में की हैं और हमारी जोड़ी फैंस को पसंद भी आती है। शादी तक बात पहुंच गई है, कौन बेवकूफ लोग हैं,जो ये सब अफवाह फैला रहे हैं, अभी मैं खुद छोटी बच्ची जैसी हूं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    अजय के अलावा उसी टाइम पीरियड में करिश्मा कपूर के अफेयर के रूमर्स बिजनेसमैन जेह वाडिया (Jeh Wadia) संग रहे थे। इसको लेकर भी इसी इंटरव्यू में अभिनेत्री कहा था- मुझे जेह का कॉल आया था लंदन से, वह बोल रहा था कि ये सब मैं क्या सुन रहा हूं, क्या इसी लिए तुम एक्ट्रेस बनी हो। वह मेरा दोस्त है, अब समझ नहीं आ रहा कि वह जब भारत आएगा तो मैं उसका सामना कैसे करूंगी। 

    संजय से शादी और तलाक

    साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर (Sunjay Kapur) संग शादी रचाई थी। करिश्मा संग संजय की ये दूसरी शादी थी, इससे पहले वह नंदिता मेहतानी को तलाक दे चुके थे। शादी के 13 साल बाद 2016 में संजय और करिश्मा का भी तलाक हो गया था। इनके दोनों के दो बच्चे हुए, जिनमें बेटी समायरा (20 साल) और बेटा कियान (15 साल) शामिल हैं। इन्हीं बच्चों ने अब दिल्ली हाई कोर्ट में पिता की 30 हजार करोड़ की प्रोपर्टी में से अपना हक मांगा है। 

    यह भी पढ़ें- कौन हैं मंदिरा कपूर? 30 हजार करोड़ के प्रॉपर्टी केस में किया Karisma Kapoor और उनके बच्चों को सपोर्ट