Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हो गया इंतजार! अनुराग बसु ने बता दिया कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु की आने वाली फिल्म जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं दिवाली 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का अभी तक टाइटल तय नहीं है। मेट्रो इन दिनों के प्रमोशन के दौरान अनुराग बसु ने बताया कि वे जल्द ही फिल्म के दूसरे शेड्यूल पर काम शुरू करेंगे।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग बसु इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे लीड रोल में नजर आए हैं। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। इनमें से एक कार्तिक आर्यन और श्रीलाला स्टारर फिल्म भी है। अब फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग बसु अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कमर कस रहे हैं। मेट्रो इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में भी बात की। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर फिल्म का कोई नाम अभी नहीं रखा गया है। पुष्पा 2 में एक गाना करने के बाद श्रीलीला चर्चा में आई थी और कार्तिक संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

    फिल्म के दूसरे शेड्यूल पर काम शुरू करेंगे डायरेक्टर

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग बसु ने इस मच अवेटेड फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस पर काम फिलहाल बढ़िया चल रहा है। यही कारण है कि मैं एक ब्रेक ले रहा हूं, ताकि बेहद जल्द इसमें शामिल हो सकूं। हम लोग बहुत जल्द इसका अगला शेड्यूल शुरू करने वाले हैं।' 

    यह भी पढ़ें- 'कार्तिक के साथ भी सुशांत जैसा बर्ताव...' Kartik Aaryan को लेकर अमाल मलिक ने किया हैरान करने वाला दावा

    अनुराग की बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    कार्तिक-श्रीलीला की बिना टाइटल वाली फिल्म कुछ नया पेश करने का वादा करती है। कार्तिक आर्यन लोगों के दिलों की धड़कन है और श्रीलीला सनसनी मचाने के लिए जानी जाती हैं। संभावना है कि इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर मिलकर धमाल मचा सकती है। यही कारण है कि फिल्म पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है। यह अनुराग बसु की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है। इस अनुमान के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि हर कोई इसे देखने का इंतजार कर रहा है।

    दिवाली 2025 पर रिलीज होगी मूवी

    अनुराग बसु फिल्म पर काम शुरू करने की योजना बना चुके हैं। इस तथ्य को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स दिवाली 2025 के स्लॉट को सुरक्षित रखकर चल रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को दिवाली के बाद रिलीज किया जाना होता, तो मेकर्स इस पर तेजी से काम करने की जगह पूरा समय लेकर काम शुरू करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'इसे डिलीट करो...' Amaal Malik के Kartik Aaryan और Sushant Singh पर दिए इंटरव्यू के बाद होस्ट को मिली धमकियां